Tokyo Olympics Kis Channel Par Aaega: जानिए कहां लुत्फ उठा सकते हैं आप Olympic का

Tokyo Olympics Kis Channel Par Aaega: जानिए कहां लुत्फ उठा सकते हैं आप Olympic का

काफी लंबे इंतजार के बाद 23 जुलाई से Tokyo Olympic की शुरुआत आखिकार हो ही गई। Jaaniye Tokyo Olympics 2021 live kis channel par aaega India mein

खेल के इस महाकुंभ में हजारों खिलाड़ियों ने मेडल को अपने नाम करने की शुरुआत भी कर दी है। कोरोना के चलते साल 2020 में स्थगित हुए Tokyo Olympic का बेसब्री से इंतजार हर खेल प्रेमी को था।

206 देश ले रहे हैं हिस्सा

बता दें कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पूरा टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे खेला जा रहा है यानी दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं है। टोक्यो ओलंपिक में कई नए खेलों को भी शामिल किया गया है और कुल मिलाकर 33 खेलों में लगभग 206 देश हिस्सा ले रहे हैं।

भारत के 119 खिलाड़ियों ने लिया भाग

गौरतलब है कि इस बार भारत की तरफ से कुल 119 खिलाड़ी Tokyo Olympic में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया, दीपिका कुमारी, मीराबाई चानू, मैरी कॉम जैसी खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

Advertisement

कोरोना की वजह से जापान में पाबंदी

जापान में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है जिसको देखते हुए, इस टूर्नामेंट का आयोजन बंद दरवाजे के अंदर हो रहा है। इसको लेकर कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गईं हैं। बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में करीब 1000 लोग ही आसपास उपस्थित थे।

Tokyo Olympics 2021 Live Stream India Kis Channel Par Aaega: कहां देख सकते हैं Olympic

अब सबके मन में यही सवाल है कि इस टूर्नामेंट को कहां देखा जा सकता है। Tokyo Olympic का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं जबकि हिंदी कमेंट्री के लिए आपको सोनी टेन 3 पर जाना पड़ेगा। वहीं, अगर आप फ्री में इस टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं तो आप दूरदर्शन या डीडी स्पोर्ट्स पर इसका लाइव टेलिकास्ट देख पाएंगे।

यहां पर देख सकते हैं Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग

Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और जीओ टीवी पर भी देख सकते हैं।

Advertisement

रियो ओलंपिक में इतने खिलाड़ियों ने किया था क्वालीफाई

Tokyo Olympic में 127 इंडियन ऐथलीट मेडल पर दांव लगाएंगे। साल 2016 के रियो ओलंपिक में 117 खिलाड़ियों ने क्वॉलिफाइ किया था। भारत इस साल अपनी ओलिंपिक भागीदारी के 100वें साल का जश्न भी मना रहा है। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी 18 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: “I am sorry,” Bhavani Devi Apologises After Losing Her Tokyo Olympics Fencing Match

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement App