स्टार जेवेलिन थ्रोअर Neeraj Chopra ने ओलंपिक में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, jaaniye Tokyo Olympics javelin throw final live streaming ke bare mein
Neeraj Chopra ने भाला फेंक स्पर्धा के पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर दूर भाला फेंका और फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। बता दें कि फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना जरूरी था।
Tokyo Olympics Javelin Throw Final Live Streaming: कब होगा Neeraj Chopra का अगला मुकाबला ?
Neeraj Chopra 7 अगस्त को फ़ाइनल मुकाबला खेलेंगे। यह मुकाबला शाम को 4:30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स और सोनी के नेटवर्क्स पर देख सकते हैं।
एथलीट में नहीं जीता है किसी ने पदक
गौरतलब है कि ओलंपिक के इतिहास में भारत की तरफ से अब तक किसी भी एथलीट ने ट्रैक एंड फील्ड के मुकाबले में कोई पदक नहीं जीता है। अब सबकी उम्मीद Neeraj Chopra से है जो देश की उम्मीद को पूरा कर सकते हैं। जिस प्रकार से आज उन्होंने प्रदर्शन किया है, उसे देखकर सबकी उनसे पदक की उम्मीद बढ़ गई है।
भारत को पदक दिला सकते हैं नीरज
टोक्यो ओलंपिक में डेब्यू करने वाले Neeraj Chopra ने 86.65 मीटर दूर भाला फेंककर जिस प्रकार से फाइनल में जगह बनाई है, उसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि वो भारत को पदक जरूर दिला सकते हैं। बता दें कि नीरज ने यह करिश्मा अपने पहले ही प्रयास में किया है।
ठीक से तयारी नहीं कर पाए थे नीरज
आपको बता दें कि Neeraj Chopra टोक्यो ओलंपिक के लिए ठीक से तैयारी नहीं कर पाए थे क्योंकि जब ओलंपिक की तैयारी चल रही थी तब कोविड-19 महामारी की शुरुआत हो गई थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने देश और फैंस को निराश नहीं किया और पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
यह खिलाड़ी रहा असफल
भारत की तरफ से जेवलिन थ्रोअर खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने भी अपने पहले प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ 76.40 प्राप्त किया लेकिन वो क्वालीफाई नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने दो प्रयास किये जो 74.80 और 74.81 मीटर के थे। वहीं, Neeraj Chopra ने मार्च में इंडियन ग्रांड प्री में 88.07 मीटर के नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ अपने सीजन की शुरूआत की थी और इसके बाद फेडरेशन कप में उन्होंने 87.80 मीटर थ्रो के साथ एक और शानदार प्रदर्शन किया था।