निशानेबाजी के मैच में भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही। Jaaniye Tokyo Olympics ki India ki shooting live Hindi news
पदक की उम्मीदवार मानी जा रहीं इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में अपनी जगह नहीं बना पाई।
पहली बार ओलंपिक खेल रही दुनिया की नंबर वन निशानेबाज इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं। बता दें कि हर निशानेबाज को दस दस शॉट की छह सीरीज खेलनी पड़ती है।
Tokyo Olympics India Shooting Live Hindi News: आठ निशानेबाजों ने फाइनल्स में क्वालीफाई किया
इस मैच में आठ निशानेबाजों ने फाइनल्स में क्वालीफाई किया जिसने नॉर्वे की डुएस्टाड जेनेट हेग ने 632. 9 के स्कोर के साथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन का नया रिकॉर्ड बनाया और पहला स्थान हासिल किया। कोरिया की पार्क हीमून (631.7) दूसरे और अमेरिका की मैरी टकर (631.4) तीसरे स्थान पर रहीं।
इलावेनिल और चंदेला की शुरूआत बेहद खराब रही
वहीं, इलावेनिल और चंदेला की शुरूआत बेहद खराब रही और यह दोनों खिलाड़ी उससे उबर नहीं पाई। इलावेनिल ने इस साल दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था। टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने पहली दो सीरीज में 9.5 और 9.9 स्कोर करने के बाद तीसरे सीरीज में शानदार वापसी की और 10.9 स्कोर किया। इसके बाद अगली तीन सीरीज में इलावेनिल अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाई और नौ के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन रैंकिंग में और नीचे चली गई।
रियो ओलंपिक में 34वें स्थान पर रही थीं चंदेला
वहीं, रियो ओलंपिक में 34वें स्थान पर रहने वाली चंदेला भी बिलकुल फॉर्म में नहीं दिखाई दे रही थी। बता दें, की चंदेला ने साल 2019 में दो विश्व कप में स्वर्ण जीते थे। इलावेनिल क्वालीफिकेशन में आठवें और आखिरी क्वालीफिकेशन स्थान पर कब्जा करने वाली रूस की अनास्तासिया गालाशिना से दो अंक पीछे रह गई।
मुद्गिल का कोटा इलावेनिल को दिया गया था
आपको बता दें, Tokyo Olympic में भारत ने निशानेबाजी का पहला कोटा महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में अपने नाम किया था। कोरिया में हुई विश्व चैम्पियनशिप के दौरान अंजुम मुद्गिल और अपूर्वी चंदेला ने 2018 में इस कोटे को अपने नाम किया था। मुद्गिल का कोटा मौजूदा फॉर्म के आधार पर इलावेनिल को दिया गया था।