करीब 41 साल के बाद हॉकी में टीम का स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया। Jaaniye Germany vs India bronze medal Tokyo Olympics hockey match live streaming ke baare mein
मंगलवार को Tokyo Olympic में भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों अंतिम चार में 2-5 से करारी मात झेलनी पड़ी। इस करारी हार के बाद भारतीय हॉकी टीम अब भी Tokyo Olympics के ब्रॉन्ज मेडल की रेस में बरकरार है।
Tokyo Olympics Germany vs India Hockey Match Live Streaming: ब्रॉन्ज मेडल के लिए हराना होगा जर्मनी को
Tokyo Olympics में भारतीय हॉकी टीम को अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए जर्मनी को मात देनी पड़ेगी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है। अब फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा जबकि ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत और जर्मनी के बीच का मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 7 बजे खेला जाएगा।
41 साल बाद जगी मेडल की आस
साल 1980 के मास्को ओलिंपिक में भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाकर स्वर्ण पदक जीता था लेकिन उसके बाद से भारतीय हॉकी का सूर्य अस्त होना शुरू हो गया। यहां तक कि हॉकी में भारतीय टीम क्वॉलिफाइ तक नहीं कर पा रही थी।
इन गलतियों से है बचने की जरूरत
Tokyo Olympics के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बेल्जियम के खिलाफ 14 पेनल्टी कॉर्नर दिए जिसमें से तीन को विपक्षी टीम ने गोल में बदल दिए। भारत की कोशिश यही रहनी चाहिए कि वो पेनल्टी कॉर्नर कम दे। साथ ही भारतीय टीम को डिफेंसिव भूल को कम करने की जरूरत है क्योंकि ब्रिटेन के खिलाफ डिफेंडरों ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन बेल्जियम के खिलाफ इस डिपार्टमेंट में भारतीय टीम की कमजोरी उभर कर सामने आ गई।
मैच में दिखी शारीरिक कमजोरी
Tokyo Olympic में बेल्जियम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी शारीरिक रूप से थोड़े कमजोर नजर आए। भारतीय फॉरवर्ड और डिफेंडर बेल्जियम के खिलाफ क्षमता के अनुरूप फीजिकल दिखाई नहीं दिए। टीम ने बेल्जियम के मिडफील्ड विशेषकर एंटोनी साइलवाएन कीना को अधिक स्पेस और उनके अटैक को कंट्रोल करने के लिए समय दे दिया। इसके साथ ही भारत के खिलाड़ी काउंटरअटैक को डिफेंड करने में भी थोड़े धीमे दिखाई दिए जिसकी वजह से विपक्षी टीम को मौके पर चौका मारने का अवसर मिल गया।
यह भी पढ़ें: Sweden vs Canada Women’s Football Tokyo Olympics Final: Live Stream, Soccer Prediction, Betting Odds, Playing 11