Tokyo Olympics Deepak Punia Ki Kushti Bronze Medal Wrestling Match: सेमीफाइनल में हारने वाले Deepak Punia के पिता को है बेटे से बड़ी उम्मीद, कहा- देश के लिए बेटा मेडल जीते

Tokyo Olympics Deepak Punia Ki Kushti Bronze Medal Wrestling Match: सेमीफाइनल में हारने वाले Deepak Punia के पिता को है बेटे से बड़ी उम्मीद, कहा- देश के लिए बेटा मेडल जीते

Deepak Punia का यह semi-final सिर्फ 5 मिनट ही चल पाया। मतलब दूसरे राऊंड की भी जरूरत नही पड़ी। Jaaniye Deepak Punia ki kushti ke bronze medal Tokyo Olympics ke bare mein

Tokyo Olympic में पुरुषों की 57 केजी कैटेगरी में भारत के रवि दहिया ने फाइनल में जगह बनाकर गोल्ड की उम्मीद जगा दी है तो वहीं, दूसरी तरफ पुरुषों की 86 केजी कैटेगरी में भारत के Deepak Punia फाइनल में जगह नहीं बना पाए। अमेरिकी पहलवान ने Deepak Punia को चुटकियों में हरा दिया। अमेरिका के पहलवान ने टेक्निकल सुुपरियरिटी के आधार पर 10-0 दीपक पूनिया हरा दिया।

सेमीफाइनल में दांव पड़ गया ढीला

जिस तरह से क्वार्टर फाइनल में Deepak Punia ने चीन के पहलवान को आखिरी मिनटों में पटककर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी और सबको यह उम्मीद थी कि वो सेमीफाइनल में भी फाइनल वाला दांव खेलेंगे लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने आसानी से घुटने टेक दिए।

Advertisement

Deepak Punia का सेमीफाइनल तक का सफर

टोक्यो ओलंपिक में Deepak Punia ने अपने अभियान की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में की थी। Deepak Punia ने अपने पहले मैच यानी प्री-क्वार्टर फाइनल में नाइजिरियाई पहलवान को हराया था। इस मुकाबले को Deepak Punia ने टेक्निकल सुपरियॉरिटी के आधार पर जीता था। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पिछड़ने के बाद चीन के लिन को 6-3 से हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।

Tokyo Olympics Deepak Punia Ki Kushti Bronze Medal Wrestling Match Live Streaming: ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद

सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिकी पहलवान हारने के बाद Deepak Punia अब 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे। अभी भी Deepak Punia के मेडल जीतने की उम्मीद बची है। पुरुषों के 86 केजी भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला 5 अगस्त को खेला जाना है। देखने वाली बात यह होगी कि इस मुकाबले में Deepak Punia ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर पाते हैं या नहीं।

Yeh match Sony Ten 1/HD aur Sony LIV pe dekha ja sakta hai.

Advertisement

देश के लिए बेटा मेडल लेकर आएगा

आपको बता दें, सेमीफाइनल में Deepak Punia के पहुंचने के बाद उनके पिता सुभाष पुनिया ने कहा था कि बेटा ओलिंपिक मेडल जीतकर देश को तोहफा दे। जब वह 2015 में छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग करने के लिए चला गया था, तो उस दौरान मैं रोजाना झज्जर से उसे दूध, फल और खाना देने जाता था। आज मुझे लगता है कि मेरे त्याग का फल मिलने वाला है और दीपक देश के लिए मेडल लेकर ही टोक्यो से लौटेगा।

यह भी पढ़ें: Australia vs USA Women’s Soccer Tokyo Olympics Bronze Medal Match: Live Stream, Prediction, Betting Odds, Playing 11

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management