Alia Bhatt ने Tokyo Olympics 2021 में भारतीय समूह को बधाई देते हुए पिछले ओलंपिक की तस्वीर शेयर कर दी जो 2012 ओलंपिक गेम्स लंदन की है
23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है और उसके दूसरे ही दिन भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीत कर देश का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया जिसके लिए तमाम लोगों ने मीराबाई चानू को बधाइयां दी। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का नाम भी शामिल है। वहीं, जब Alia Bhatt ने मीराबाई चानू को बधाई दी तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
क्यों हुईं Alia Bhatt ट्रोल Tokyo Olympics Ko Leke
यह बात सभी लोगों को मालूम है कि अपने करियर के शुरुआती समय से ही Alia Bhatt ट्रोल होते रही हैं। लोग उनके दिमाग और बुद्धि को लेकर बाते करते रहते थे कि उन्हें आसान सवालों का जवाब तक नहीं पता होता है। ऐसी घटनाएं कई बार हुई हैं। अब इस बार भी Alia Bhatt ने कुछ ऐसा ही किया है।
दरअसल, Alia Bhatt ने ओलंपिक में भारतीय समूह को बधाई देते हुए पिछले ओलंपिक की तस्वीर शेयर कर दी जो 2012 ओलंपिक गेम्स लंदन की है। उस समय पहलवान सुशील कुमार (वर्तमान में मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं सुशील कुमार) भारतीय समूह का नेतृत्व कर रहे थे और उनके हाथ में तिरंगा था जबकि इस बार यह जिम्मेदारी बॉक्सर मैरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह मिली थी।
While we are living in 2021, Tokyo olympics is living in 2020, while Alia Bhatt is living in 2012 pic.twitter.com/nlMayvmMUy
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) July 24, 2021
हैशटैग के साथ दी शुभकामनाएं
Alia Bhatt ने ‘टोक्यो 2021’ हैशटैग का उपयोग करते हुए भारतीय समूह को शुभकामनाएँ दी। इसके साथ ही उन्होंने तिरंगे और हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की। उस समय भारतीय टीम ने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। जबकि 2021 ओलंपिक में भारतीय टीम की ड्रेस बिलकुल अलग है।
ट्रोल हो गई Alia Bhatt
Alia Bhatt द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने उन्हें कम से कम गूगल सर्च कर लेने की सलाह दे डाली। कुछ यूजर्स ने कहा कि वो अब तक 2012 में ही जी रही हैं। एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि शुक्र है Alia Bhatt ने भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर पोस्ट नहीं की।
मीराबाई चानू को बधाई देने में नहीं हुई गलती
आपको बता दें, जब मीराबाई चानू ने ओलंपिक मेडल जीता तो इस बार Alia Bhatt ने बधाई देने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने इस बार सही तस्वीर शेयर की।
यह भी पढ़ें: Indian Cricketers Wife Profession: Immensely Talented Wives Of Cricketers | The SportsGrail