Tokyo Olympic Ka Prize Money: नवीन पटनायक का ऐलान, पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा Inaam

Tokyo Olympic Ka Prize Money: नवीन पटनायक का ऐलान, पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा Inaam

Tokyo Olympic में उड़ीसा राज्य के हिस्सा लेने वाले सभी ओलंपियन को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बढ़ाई दी है inaam ka elan karke

Tokyo Olympic की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है और उससे पहले ही सीएम पटनायक ने राज्य के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है।

Tokyo Olympic 2021 Ka Inaam: क्या कहा नवीन पटनायक ने ?

एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए, नवीन पटनायक ने ओलंपिक एथलीटों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हर ओलंपिक एथलीट के लिए ओलंपिक सबसे बड़ा सपना है। आप सभी लोग देश के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बन चुके हैं। आप लोगों ने अपने परिवार और अपने राज्य को गौरवान्वित किया है। मुझे उम्मीद है कि अपने अत्यधिक दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ, आप निश्चित रूप से पदक जीतेंगे।”

Tokyo Olympics: पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा इनाम

Advertisement

इसके साथ ही नवीन पटनायक ने इस बात की भी घोषणा कर दी कि Tokyo Olympic में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा। नवीन पटनायक ने पुरस्कार राशि की भी घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वर्ण विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक ओलंपिक प्रतियोगी के लिए 15 लाख रुपये के पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री और ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्व चैंपियन पैरा शटलर प्रमोद भगत, इक्का धावक दुती चंद और हॉकी खिलाड़ी नमिता टोप्पो, दीप ग्रेस एक्का, अमित रोहिदास, और बीरेंद्र लाकड़ा को खेलों में उनकी उपलब्धियों के लिए मुबारकबाद दिया और उन्हें अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

Advertisement

23 जुलाई से शुरू होगा Tokyo Olympics

आपको बता दें, Tokyo Olympic की शुरुआत 23 जुलाई से होने जा रही है जो 8 अगस्त तक चलने वाला है। पिछले साल बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए, इसे स्थगित कर दिया गया था। 17 जुलाई को पहला दल टोक्यो रवाना होगा। हालांकि, आईओए 14 जुलाई को खिलाड़ियों को टोक्यो भेजना चाहता था लेकिन खेलों के आयोजकों ने इसकी स्वीकृति नहीं दी जिसको लेकर आईओए प्रमुख को काफी निराशा भी हुई।

Also Read: WI-W vs PK-W Dream11 Team Prediction, West Windies Women vs Pakistan Women 2nd ODI Fantasy Cricket Tips, Preview, Playing 11, Captain Pick

Advertisement

Recommended: Sports Physiotherapy Courses