हरारे में जिम्बॉब्वे और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इस मैच में हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। Deskhiye Taskin Ahmed ka dance
दरअसल, मैच के दौरान यह देखने को मिला कि बांग्लादेश के खिलाड़ी Taskin Ahmed बल्लेबाजी करते समय अपनी हरकत से जिम्बॉब्वे के गेंदबाज को गुस्सा दिला रहे हैं और इसी के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।
यह घटना पहले टेस्ट के दूसरे दिन की है जब जिम्बॉब्वे के बॉलर ब्लेसिंग मजुरबानी गेंद फेंक रहे थे। उनकी गेंद को खेलने के बाद Taskin Ahmed ने पिच पर डांस करना शुरू कर दिया। तस्कीन अहमद की यह हरकत मजुरबानी को पसंद नहीं आई और दोनों के बीच तू – तू मैं – मैं शुरू हो गई।
Zimbabwe vs Bangladesh Test Live Taskin Ahmed Dance: सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन
मामले ने जब तूल पकड़नी शुरू की तब सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। इस मैच के 85वें ओवर के दौरान ब्लेसिंग मजुरबानी ने Taskin Ahmed को एक शॉर्ट बॉल फेंकी, जिसे तस्कीन अहमद ने छोड़ दिया।
जब शुरू हुआ ड्रामा
इसके बाद शुरू होता है असली ड्रामा। बॉल को छोड़ने के बाद बैटिंग कर रहे Taskin Ahmed पिच पर डांस करना शुरू कर देते हैं। Taskin Ahmed की इस हरकत को देखकर मजुरबानी काफी नाराज होते हैं और फिर दोनों आपस में भीड़ जाते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गालियां दीं। मजे की बात तो यह है कि तस्कीन की ये डांस मूव देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
Now this is something!
Muzarabani and Taskin get into each other's faces!
🎥 Rabbitholebd #ZIMvBAN #BANvZIM #Cricket pic.twitter.com/mJmR8QfpFI
— Shihab Ahsan Khan (@shihabahsankhan) July 8, 2021
क्या कहा Taskin Ahmed ने ?
इस घटना के बाद Taskin Ahmed ने बयान देते हुए कहा,” जिम्बाब्वे के गेंदबाज मुझे और मेरे साथियों को लगातार स्लेजिंग करने की कोशिश कर रहे थे। मजुरबानी मुझे बैक टू बैक बाउंसर फेंक कर आउट करना चाहते थे। लेकिन वो मुझे आउट नहीं कर पाए तो इसलिए मैंने डांस कर इसका जश्न मनाया।”
Taskin Ahmed ने खेली बेहतरीन पारी
इस पारी में Taskin Ahmed ने शानदार पारी खेली। जब टीम के 270 रन पर 8 विकेट गिर चुके थे तब तेज गेंदबाज Taskin Ahmed ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर 191 रनों की साझेदारी की। महमूदुल्लाह 150 रन बनाकर नाबाद रहें, जबकि Taskin Ahmed ने 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
Also Read: Best Tennis Matches Of All Time: Most Epic Matches Ranked