दरअसल, गुरुवार यानी 16 सितंबर की शाम को Virat Kohli ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया aur uske saath hi Team India ki kaptani chor di
अभी कुछ दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli सीमित ओवर के प्रारूप से इस्तीफा दे देंगे लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद बीसीसीआई की तरफ से इस खबर का खंडन कर दिया गया। अब इस मामले पर खुद कप्तान Virat Kohli ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ट्वीट में उन्होंने ऐलान किया कि वो टी 20 विश्व कप 2021 के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली सिर्फ वनडे और टेस्ट टीम की ही कप्तानी करेंगे।
Virat Kohli Ki Kaptani: ट्विटर पर लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट
🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/Ds7okjhj9J
— Virat Kohli (@imVkohli) September 16, 2021
अपने ट्विटर अकाउंट पर Virat Kohli ने जो पोस्ट किया है, वो काफी लंबा चौड़ा है और अंग्रेजी में भी है। ऐसे में हम आपको इसका हिंदी रूपांतरण करके समझाते हैं। ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए विराट कोहली ने लिखा, “मैं सबको धन्यवाद कहूंगा जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया।”
उन्होंने आगे लिखा, “यह काफी जरूरी है कि आप अपने कार्यभार को समझे और पिछले 8-9 वर्षों में सभी 3 प्रारूपों में खेलने और पिछले 5-6 वर्षों से नियमित रूप से कप्तानी करने पर मेरे अत्यधिक कार्यभार को देखते हुए, मुझे लगता है कि मुझे भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से वनडे और टेस्ट में तैयार होने के लिए खुद को स्थान देने की जरूरत है।”
अंत में Virat Kohli ने लिखा, “अपने करीबी लोगों, रवि शास्त्री भाई और रोहित, जो कप्तानी के समय का हिस्सा रहे हैं, उनके साथ काफी विचार और विमर्श के बाद मैंने यह फैसला किया है कि मैं अक्टूबर में दुबई में इस टी20 विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दूंगा।”
क्या Rohit Sharma बनेंगे T20 फॉर्मेट के Captain?
अब जब Virat Kohli ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर ही लिया है तो अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या इस फॉर्मेट की जिम्मेदारी अब रोहित शर्मा संभालेंगे। यह सवाल काफी बड़ा भी है क्योंकि अगले साल 2022 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में भी टी20 विश्व कप खेलना है।
ऐसे में अब चयनकर्ताओं को इस पर जल्द से जल्द फैसला लेना होगा। चयनकर्ताओं को यह भी देखना होगा कि वो कौन सा कप्तान होगा जो लंबे समय के लिए टीम इंडिया की कप्तानी कर सकता है क्योंकि सच्चाई यह भी है कि 2023 के वनडे विश्व कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए खेलेंगे भी या नहीं। ऐसे में सारे पहलुओं पर गौर करते हुए, फैसला लेने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Bellator MMA 266: Phil Davis vs Yoel Romero Date, Venue, Fight Card, Odds, Predictions, Tickets, Live Stream