T20 World Cup 2021 Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, जारी हो गया India vs Pakistan का कार्यक्रम

T20 World Cup 2021 Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, जारी हो गया India vs Pakistan का कार्यक्रम

इस साल T20 World Cup 2021 का आयोजन यूएई और ओमान में किया जा रहा है aur aaj iska schedule jaari hogaya hai

हालांकि, पहले इसका आयोजन भारत में होना था लेकिन भारत में बढ़ते कोरोना के मामले की वजह से इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया। इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई कर रहा है। अब क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है।  आज आईसीसी की तरफ से टी20 विश्व कप के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी गई है।

T20 World Cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल 14 नंवबर को खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मैच खेला जाएगा।

8 टीमों को बांटा गया है 2 ग्रुप में

शुरूआती सप्ताह में राउंड 1 के मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें  8 टीमें सुपर 12 में क्वॉलीफाई करने के लिए दो ग्रुप में भिड़ेंगी।  इन आठ टीमों को 4-4 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है और इन्हीं में से दो-दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वॉलीफाइ करेंगी।

सुपर 12 को दो ग्रुप में बांटा गया है

T20 World Cup 2021 में सुपर 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें एक ग्रुप में 6 तो दूसरे टीम में भी 6 टीमें होंगी।  सुपर 12 के लिए 4-4 टीमें पहले ही क्वॉलीफाई कर चुकी हैं और अब 2-2 टीमें राउंड 1 से क्वॉलीफाई करके सुपर 12 में पहुंचेंगी। इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल 14 नवंबर को यानी रविवार के दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

T20 World Cup 2021 Schedule India vs Pakistan: T20 World Cup 2021 का शेड्यूल

राउंड 1

ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया

ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी और ओमान

Super 12

Group 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, A1 और B2

ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, A2 और B1

पूरा शेड्यूल

Round 1

Advertisement

17 October: ओमान vs पापुआ न्यू गिनी , मस्कट; बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड, Maskat

18 October: आयरलैंड vs नीदरलैंड, अबू धाबी; श्रीलंका vs नामीबिया, Abu Dhabi

19 October: स्कॉटलैंड vs पीएनजी, मस्कट; ओमान vs बांग्लादेश, Maskat

20 October: नामीबिया vs नीदरलैंड, अबू धाबी; श्रीलंका vs आयरलैंड, Abu Dhabi

21 October: बांग्लादेश vs पापुआ न्यू गिनी, मस्कट; ओमान vs स्कॉटलैंड, Maskat

22 October: नामीबिया vs आयरलैंड, शारजाह; श्रीलंका vs नीदरलैंड, Sharjah

सुपर 12

23 October: ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, अबू धाबी; इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, Dubai

24 October: ए1 vs बी2, शारजाह; भारत vs पाकिस्तान, Dubai

25 October: अफगानिस्तान vs बी1, Sharjah

26 October: दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, दुबई; पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, Sharjah

27 October: इंग्लैंड vs बी2, अबू धाबी; बी1 vs ए2, Abu Dhabi

28 October: ऑस्ट्रेलिया vs ए1, Dubai

Advertisement

29 October: वेस्टइंडीज vs बी2, शारजाह; पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, Dubai

30 October: दक्षिण अफ्रीका vs A1, शारजाह; ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, Dubai

31 October: अफगानिस्तान vs A2, अबू धाबी; भारत vs न्यूजीलैंड, Dubai

1 November: इंग्लैंड vs A1, शारजाह

2 November: दक्षिण अफ्रीका vs बी2, अबू धाबी; पाकिस्तान vs A2, Abu Dhabi

3 November: न्यूजीलैंड vs बी1, दुबई; भारत vs अफगानिस्तान, Abu Dhabi

4 November: ऑस्ट्रेलिया vs बी2, दुबई; वेस्टइंडीज vs A1, Abu Dhabi

5 November: न्यूजीलैंड vs ए2, शारजाह; भारत vs B1, Dubai

6 November: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, अबू धाबी; इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, Sharjah

7 November: न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान, अबू धाबी: पाकिस्तान vs B1, Sharjah

8 November: भारत vs A2, दुबई

नॉक-आउट चरण

10 November: Semi-Final 1 (A1 vs B2), अबू धाबी

Advertisement

11 November: Semi-Final 2 (B1 vs A2), दुबई

14 November: Final, दुबई

ALSO READ: Aston Villa Transfer News 2021-22: Aston Villa Completing A Major Rebuild After The Departure Of Jack Grealish With A String Of Solid Transfers

Recommended: Courses in Sports Management