इस साल T20 World Cup 2021 का आयोजन यूएई और ओमान में किया जा रहा है aur aaj iska schedule jaari hogaya hai
हालांकि, पहले इसका आयोजन भारत में होना था लेकिन भारत में बढ़ते कोरोना के मामले की वजह से इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया। इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई कर रहा है। अब क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है। आज आईसीसी की तरफ से टी20 विश्व कप के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी गई है।
T20 World Cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल 14 नंवबर को खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मैच खेला जाएगा।
The ICC Men's @T20WorldCup 2021 – Super 12 stage will kick off from 23 October 💥 pic.twitter.com/4uqzQ2NzgT
— ICC (@ICC) August 17, 2021
8 टीमों को बांटा गया है 2 ग्रुप में
शुरूआती सप्ताह में राउंड 1 के मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 8 टीमें सुपर 12 में क्वॉलीफाई करने के लिए दो ग्रुप में भिड़ेंगी। इन आठ टीमों को 4-4 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है और इन्हीं में से दो-दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वॉलीफाइ करेंगी।
सुपर 12 को दो ग्रुप में बांटा गया है
T20 World Cup 2021 में सुपर 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें एक ग्रुप में 6 तो दूसरे टीम में भी 6 टीमें होंगी। सुपर 12 के लिए 4-4 टीमें पहले ही क्वॉलीफाई कर चुकी हैं और अब 2-2 टीमें राउंड 1 से क्वॉलीफाई करके सुपर 12 में पहुंचेंगी। इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल 14 नवंबर को यानी रविवार के दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
T20 World Cup 2021 Schedule India vs Pakistan: T20 World Cup 2021 का शेड्यूल
राउंड 1
ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया
ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी और ओमान
Super 12
Group 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, A1 और B2
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, A2 और B1
पूरा शेड्यूल
Round 1
17 October: ओमान vs पापुआ न्यू गिनी , मस्कट; बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड, Maskat
18 October: आयरलैंड vs नीदरलैंड, अबू धाबी; श्रीलंका vs नामीबिया, Abu Dhabi
19 October: स्कॉटलैंड vs पीएनजी, मस्कट; ओमान vs बांग्लादेश, Maskat
20 October: नामीबिया vs नीदरलैंड, अबू धाबी; श्रीलंका vs आयरलैंड, Abu Dhabi
21 October: बांग्लादेश vs पापुआ न्यू गिनी, मस्कट; ओमान vs स्कॉटलैंड, Maskat
22 October: नामीबिया vs आयरलैंड, शारजाह; श्रीलंका vs नीदरलैंड, Sharjah
सुपर 12
23 October: ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, अबू धाबी; इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, Dubai
24 October: ए1 vs बी2, शारजाह; भारत vs पाकिस्तान, Dubai
25 October: अफगानिस्तान vs बी1, Sharjah
26 October: दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, दुबई; पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, Sharjah
27 October: इंग्लैंड vs बी2, अबू धाबी; बी1 vs ए2, Abu Dhabi
28 October: ऑस्ट्रेलिया vs ए1, Dubai
29 October: वेस्टइंडीज vs बी2, शारजाह; पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, Dubai
30 October: दक्षिण अफ्रीका vs A1, शारजाह; ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, Dubai
31 October: अफगानिस्तान vs A2, अबू धाबी; भारत vs न्यूजीलैंड, Dubai
1 November: इंग्लैंड vs A1, शारजाह
2 November: दक्षिण अफ्रीका vs बी2, अबू धाबी; पाकिस्तान vs A2, Abu Dhabi
3 November: न्यूजीलैंड vs बी1, दुबई; भारत vs अफगानिस्तान, Abu Dhabi
4 November: ऑस्ट्रेलिया vs बी2, दुबई; वेस्टइंडीज vs A1, Abu Dhabi
5 November: न्यूजीलैंड vs ए2, शारजाह; भारत vs B1, Dubai
6 November: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, अबू धाबी; इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, Sharjah
7 November: न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान, अबू धाबी: पाकिस्तान vs B1, Sharjah
8 November: भारत vs A2, दुबई
नॉक-आउट चरण
10 November: Semi-Final 1 (A1 vs B2), अबू धाबी
11 November: Semi-Final 2 (B1 vs A2), दुबई
14 November: Final, दुबई