T20 World Cup 2021 Kab Aur Kaha Hoga: UAE और ओमान में खेला जाएगा World Cup, ICC ने लगाई मुहर

T20 World Cup 2021 Kab Aur Kaha Hoga: UAE और ओमान में खेला जाएगा World Cup, ICC ने लगाई मुहर

World Cup आयोजन की जिम्मेदारी बीसीसीआई की ही होगी, jaaniye T20 World Cup 2021 kab aur kaha hoga

मंगलवार को आईसीसी की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई कि भारत में खेला जाने वाला T20 World Cup 2021 का टूर्नामेंट अब UAE और ओमान में आयोजित होगा। इसके आयोजन की जिम्मेदारी बीसीसीआई की ही होगी। आईसीसी की तरफ से इस बात की भी घोषणा कर दी गई है कि T20 World Cup 2021 के मुकाबले किन-किन स्थानों पर खेले जाएंगे।

T20 World Cup 2021 Kab Aur Kaha Hoga: ICC ने बताया किन जगहों पर खेला जाएगा T20 World Cup 2021

ICC की तरफ से एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह कहा गया है, “इस टूर्नामेंट का आयोजन बीसीसीआई करेगा, जिसे चार चार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। वो आयोजन स्थल हैं, – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड।”

क्या कहा ICC के सीईओ ने 

Advertisement

ICC के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने T20 World Cup 2021 के आयोजन स्थलों और मैच की तारीख की घोषणा करते हुए कहा, “हमारी प्राथमिकता आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2021 को सुरक्षित तरीके से करना है। भारत की स्थिति को देखते हुए इस टूर्नामेंट को एक ऐसे देश में कराना सही होगा जहां की स्थिति वहां के मुकाबले सही हो।”

गौरतलब है कि इससे पहले BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, “BCCI संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) और ओमान में T20 World Cup 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए बेहद व्याकुल है। हम काफी खुश होते अगर इसकी मेजबानी भारत में होती लेकिन कोविड-19 की स्थिति और विश्व चैंपियनशिप के महत्व को देखते हुए, बीसीसीआई अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में आयोजित करेगी।

Advertisement

आपको बता दें, टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं जो ओमान और यूएई के बीच बंट जाएंगी। इसमें दुनिया की कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिसमें पापुआ न्यू गिनी भी शामिल है।

ICC के मुताबिक आठ टीमों का मुकाबला पहले चरण में खेला जाएगा और इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी जैसे देशों का नाम शामिल है। इन आठ टीमों के बीच जो मैच होगा, उसमें से चार टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। T20 World Cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और 14 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement