T20 World Cup 2021 India vs Pakistan: Gautam Gambhir ने कहा, भारत के सामने पाकिस्तान एक कमजोर टीम, इसे बताया मौत का ग्रुप

T20 World Cup 2021 India vs Pakistan: Gautam Gambhir ने कहा, भारत के सामने पाकिस्तान एक कमजोर टीम, इसे बताया मौत का ग्रुप

आईसीसी की तरफ से यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई। Jaaniye T20 World Cup 2021 India vs Pakistan ke baare mein Gambhir ne kya bola

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल 14 नंवबर को खेला जाएगा। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा।

T20 World Cup 2021 India vs Pakistan

अब इसी भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में बीजेपी से सांसद Gautam Gambhir ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूर्व सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir का कहना है कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत शुरुआत करेगा। पाकिस्तान पर इस टूर्नामेंट में दबाव रहेगा इसके साथ ही Gautam Gambhir ने यह भी कहा कि राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में उलटफेर कर सकती है।

क्या कहा गौतम गंभीर ने ?

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए Gautam Gambhir ने कहा, “पाकिस्तान की टीम से हर बार की तरह उम्मीद होगी लेकिन अभी की स्तिथि को देखकर यही लगता है कि भारत एक बेहतर और मजबूत टीम है। टी20 में कोई भी टीम किसी भी टीम की हरा सकती है क्योंकि यह फॉर्मेट व्यक्तिगत प्रदर्शन वाला है। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं।

Advertisement

Gautam Gambhir ने आगे कहा, “उदाहरण के तौर पर आप अफगानिस्तान की टीम को ले लीजिए। आप अफगानिस्तान की टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं। राशिद खान जैसे खिलाड़ी उलटफेर कर सकते हैं और करवा भी सकते हैं। यह बात पाकिस्तान पर भी लागू होती है लेकिन हां दबाव पाकिस्तान पर होगा। ’’

अफगानिस्तान को बताया छुपा रुस्तम टीम

Gautam Gambhir ने अफगानिस्तान की टीम को एक छुपा रुस्तम टीम बताते हुए कहा कि यह टीम कुछ उलटफेर कर सकती है। Gautam Gambhir ने कहा,”मेरे हिसाब से टी20 विश्व कप में अगर कोई टीम छुपे रूस्तम के रूप में भाग लेगी तो वह अफगानिस्तान होगी। इस टीम के पास राशिद खान, मुजीब (उर रहमान) और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

Advertisement

बता दें कि Gautam Gambhir ने ग्रुप ए की टीम को मौत का ग्रुप बताया है। ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें हैं। इसको लेकर Gautam Gambhir ने कहा, “असल ग्रुप तो यही है।ये चारों टीम 23 अक्टूबर को मैदान पर उतरेंगी। शनिवार का दिन काफी रोमांचक होगा।”

सेमीफाइनल और फाइनल रखा गया है रिजर्व डे

आपको बता दें, पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा और फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है।

ALSO READ: AFC Cup 2021 Schedule, Indian Teams, Betting Odds, Predictions, Venues, Live Streaming And Telecast In India India, Qatar, Thailand, Japan, China

Advertisement

Recommended: The Sports Fan App