T20 World Cup 2021: जानिए Kahan Dekh Sakte Hai India vs Pakistan का महामुकाबला, Date Aur ऐसी हो सकती है भारत की Playing

T20 World Cup 2021: जानिए Kahan Dekh Sakte Hai India vs Pakistan का महामुकाबला, Date Aur ऐसी हो सकती है भारत की Playing

आईसीसी की तरफ से T20 World Cup 2021 के शेड्यूल की घोषणा काफी समय पहले ही कर दी गई है, jaaniye India vs Pakistan ki date kab hai

पहले यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था लेकिन देश में बढ़ रहे कोरोना की वजह से T20 World Cup 2021 को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं।

India vs Pakistan T20 World Cup 2021 Date: कब शुरू होगा यह मुकाबला ?

24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का यह महामुकाबला शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 7 बजे ही हो जाएगा।

कैसे बुक करें टिकट ?

इस महामुकाबले के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आईसीसी ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। यूएई में सबसे कम दाम में 600 रुपए में टिकट मिल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी फैंस को मैच के टिकट 333 गुना तक महंगे दामों पर खरीदने पड़े हैं।  मैच के टिकट खरीदने के लिए आप  https://www.t20worldcup.com/tickets वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

बता दें कि अब तक सबसे महंगे टिकट  2 लाख रुपए के बिके हैं। अलग-अलग स्टैंड के दाम अलग-अलग हैं। शुरुआती टिकट 12,500 रुपए में मिल रहे हैं।  इसके अलावा 31,200 रुपए और 54,100 रुपए में फैंस प्रीमियम और प्लेटिनम स्टैंड के टिकट खरीद सकते हैं।

Advertisement

क्या हो सकती है भारत की Playing 11?

बात करें भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की तो यहाँ पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत या ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी।

India vs Pakistan Live Streaming: Kahan Dekh Sakte Hai Yeh Match

इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं, जिसमें आपको Star Sports Hindi, Star Sports Tamil, Star Sports Telugu और Star Sports Kannada भाषा मिल जाती है। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर भी होगी लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

भारत से बाहर रहने वाले दर्शक भी ले सकते हैं मजा

अगर आप भारत से बाहर रह रहे हैं तो आप भी इस मैच लुत्फ़ उठा सकते हैं।  पाकिस्तान में T20 World Cup की लाइव स्ट्रीमिंग Daraz app पर देख सकते हैं। टीवी की बात करें, तो आप इसे PTV Sports या फिर Asports आदि पर देख सकते हैं।

बांग्लादेश में यह मैच ऑनलाइन Rabbithole, Bioscope और MyGP पर देखा जा सकता है। केबल दर्शकों के लिए इसका टेलीकास्ट GTV, T-Sports, और BTV पर होगा।

Advertisement

श्रीलंका में की इसकी लाइवस्ट्रीमिंग वेबसाइट पर होगी और टीवी में इसे Star Sports चैनल्स पर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में यह Foxtel GO, Foxtel NOW और Kayo Sports पर उपलब्ध है। जबकि टीवी पर इसे Fox Cricket पर देखा जा सकता है। न्यूजीलैंड में Sky Go और Sky Sport पर इसका लाइव स्ट्रीम देख सकते। टीवी के दर्शक इसका लाभ Sky Sport 3 पर ले सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप मैच SuperSport app, website और SuperSport Cricket TV चैनल पर देखने को मिलेंगे।

Hotstar कनाडा, मलेशिया और सिंगापुर में भी टी20 वर्ल्ड कप फैन्स के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है। मलेशिया में इसे Disney+ Hotstar के नाम से जाना जाता है।

अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप को ESPN+ पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

ALSO READ: Dutch Open Badminton Results And Prize Money 2021: India’s Lakshya Sen Loses To Singapore’s Loh Kean Yew In The Men’s Final

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management