T20 World Cup 2021 India Squad: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, MS Dhoni की हुई टीम में वापसी Mentor Banke

T20 World Cup 2021 India Squad: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, MS Dhoni की हुई टीम में वापसी Mentor Banke

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान टी20 विश्व कप 2021 के लिए कर ही दिया aur isme MS Dhoni mentor honge

पिछले एक सप्ताह से इस टूर्नामेंट के लिए टीम के चयन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि T20 world cup 2021 के टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। तो लीजिए इंतजार की घड़ियां खत्म हुई।

T20 World Cup 2021 India Squad: BCCI ने किया टीम का ऐलान

बुधवार को बीसीसीआई की तरफ से यूएई में खेली जाने वाली टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। बुधवार को चली लंबी बैठक के बाद चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा होंगे।

इस टीम में कोई नया चेहरा नहीं है बल्कि एक पुराने खिलाड़ी की टी20 टीम के वापसी हुई है और दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी का नाम है रविचंद्रन अश्विन। हालांकि, यहां हैरानी की बात यह है कि इस टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है।

सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर और ईशान किशन जैसे नए चेहरों को इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। बता दें कि यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई और ओमान में करा रहा है।

Advertisement

MS Dhoni होंगे इस टीम का हिस्सा Mentor Banke

 

अब बताते हैं आपको सबसे काम की बात। दरअसल, बीसीसीआई की तरफ से ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी MS Dhoni टी20 विश्व कप 2021 के टूर्नामेंट का हिस्सा होंगें। MS Dhoni को बतौर मेंटर इस टूर्नामेंट के लिए जोड़ा गया है।

Advertisement

दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं MS Dhoni

MS Dhoni का नाम दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में गिना जाता है। MS Dhoni की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार साल 2007 में जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी, तब युवाओं से सजी टीम इंडिया ने MS Dhoni की कप्तानी में टी20 विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया था और फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया था।

T20 world cup 2021 के लिए India Team

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मुबम्मद शमी।

रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़ें: Daniel Bryan Opens Up On Why He Quit WWE As He Makes His AEW Debut

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management