Sushil Kumar News Hindi: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान Sushil Kumar की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस के अपील पर अदालत ने पहलवान Sushil Kumar समेत नौ अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
दिल्ली पुलिस लगातार हत्या के मामले में आरोपी पहलवान Sushil Kumar की लगातार तलाश कर रही है लेकिन ओलंपिक पदक का विजेता अब तक पुलिस के शिकंजे से काफी दूर है।
आपको याद होगा कि इससे पहले दिल्ली पुलिस पहलवान Sushil Kumar के खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है और अब दिल्ली पुलिस ने पहलवान Sushil Kumar के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
Sushil Kumar News Hindi: अदालत से क्या कहा दिल्ली पुलिस ने ?
दिल्ली पुलिस की तरफ से रोहिणी की अदालत में एक याचिका डाली गई थी। इस याचिका में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कहा कि वो लगातार हार जगह छापेमारी कर रहे हैं लेकिन आरोपी Sushil Kumar और अन्य आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे हैं। ये बेहद ही गंभीर मामला है।
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी है ताकि हत्या की कड़ियों को जोड़ा जा सके और विवााद की गुत्थी को सुलझाया जा सके। साथ ही इस मामले में सबूत भी इकट्ठे किए जा सकें।
दिल्ली पुलिस ने याचिका में आगे कहा, जो नाम सामने आ रहे हैं वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। यहां तक की वो लोग अपने घर पर भी मौजूद नहीं हैं। उनके परिवार वालों को कई बार इसको लेकर सूचित किया जा चुका है। उनसे कहा गया है कि वो तफ्तीश में शामिल हों लेकिन पुलिस के इतने प्रयास के बावजूद भी आरोपी सामने आने को तैयार नहीं हैं।
ऐसे में हमारे पास अब इन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
अदालत ने क्या कहा ?
गौरतलब है कि अदालत ने पुलिस की इस दलील को स्वीकार कर लिया है और पहलवान Sushil Kumar समेत नौ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अदालत ने कहा कि ये हत्या का मामला है और आरोपियों का गिरफ्त में आना जरुरी है।
छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी दो गुटों बीच भिड़ंत
आपको बता दें, मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के छत्रसाल स्टेडियम में 5 मई को दो पहलवान गुटों के बीच भिड़ंत हुई थी जिसमें पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हीं में से एक जवान ने इलाज कस दौरान अपना दम तोड़ दिया। जब एफआईआर हुआ तो इसमें Sushil Kumar का भी नाम सामने आया।
Also Read: Ritu Phogat MMA Fight