Sushil Kumar Latest News Hindi: आरोपी Sushil Kumar का भौकाल, पुलिसकर्मियों संग ली सेल्फी

Sushil Kumar Latest News Hindi: आरोपी Sushil Kumar का भौकाल, पुलिसकर्मियों संग ली सेल्फी

शुक्रवार को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान Sushil Kumar को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया। Saari Sushil Kumar ki latest news Hindi mein jaaniye

इस दौरान आरोपी Sushil Kumar मुस्कुराते हुए नजर आया। इसके साथ ही पुलिसकर्मी हत्या के आरोपी Sushil Kumar के साथ फोटो लेते हुए नजर आए। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसके बाद अब पुलिस पर ये खड़े होने लगे हैं कि कहीं वो हत्या के मामले में आरोपी Sushil Kumar को कहीं स्पेशल ट्रीटमेंट तो नहीं दे रहे हैं।

Sushil Kumar Latest News Hindi: क्यों शिफ्ट किया आरोपी Sushil Kumar को ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी Sushil Kumar ने जेल के प्रशासन को यह बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से उनकी जान को खतरा है। आरोपी को इस बात का डर था कि जेल के अंदर काला जठेड़ी के गुर्गे उसे मार सकते हैं क्योंकि मंडोली जेल में काला जठेड़ी गिरोह के आदमी भी बंद हैं।

अब ये सारी कड़ी काला जठेड़ी गिरोह से इसलिए जुड़ रही है क्योंकि जिस सागर की आरोपी Sushil Kumar और उसके साथियों की मुठभेड़ हुई थी, उसमें एक सोनू नाम का शख्स भी था जो जठेड़ी का करीबी रिश्तेदार है और यही वजह है कि जठेड़ी गिरोह ने आरोपी Sushil Kumar को धमकी दी है।

Advertisement

आरोपी Sushil Kumar की न्यायिक हिरासत बढ़ी

गौरतलब है कि आरोपी Sushil Kumar की न्यायिक हिरासत अब 9 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। आरोपी की जब 14 दिन की न्यायिक हिरासत की समय सीमा जब खत्म हुई थी तब उसे शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल के सामने पेश किया गया। उसके ऊपर हत्या, गैर-इरादतन हत्या और अपहरण का मामला चल रहा है। वहीं, आरोपी Sushil Kumar के वकील ने कहा कि उसे मंडोली जेल से तिहाड़ की जेल संख्या दो में शिफ्ट गया है।

क्यों हुआ यह विवाद ?

Advertisement

दरअसल, चार मई और पांच मई की मध्यरात्रि को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आरोपी Sushil Kumar ने कथित संपत्ति विवाद को लेकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों की पिटाई की थी जिसके बाद सागर धनखड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस का दावा है कि उनके पास आरोपी Sushil Kumar का विडियो है और वही मुख्य आरोपी और हत्या का मास्टरमाइंड भी है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में Sushil Kumar, सागर और उसके दोस्तों पीट रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोपी Sushil Kumar को उसके साथ अजय के साथ 23 मई को धड़ दबोचा था। अब तक इस केस में Sushil Kumar समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: मैच में शतक या दोहरा शतक जड़ने वाले Players को BCCI Contract Salary देती है मोटी रकम

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management