Suresh Raina का यह बयान IPL से MS Dhoni के संन्यास का कर रहा है इशारा

Suresh Raina का यह बयान IPL से MS Dhoni के संन्यास का कर रहा है इशारा

अभी हाल ही में Suresh Raina ने एक बयान देकर यह बता दिया है कि उनकी और MS Dhoni की जोड़ी, शोले फिल्म की जय और वीरू वाली है

15 अगस्त 2020 को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज बल्लेबाज Suresh Raina ने एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों के फैसले ने सबको हैरान कर दिया था। अब यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं।

Suresh Raina का कहना है कि अगर धोनी अगले साल आईपीएल से संन्यास लेते हैं तो वो भी इस लीग से संन्यास ले लेंगे।

क्या कहा Suresh Raina ने MS Dhoni Ke Baare Mein

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए Suresh Raina ने कहा कि वो कुछ साल और क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन अगर धोनी आईपीएल में नहीं खेलते हैं तो वो भी नहीं खेलेंगे।

Advertisement

Suresh Raina ने कहा, “मेरे अंदर अभी 4-5 साल का क्रिकेट बचा हुआ है। इस साल हमें IPL खेलना है और फिर अगले साल दो और टीमें हैं लेकिन मुझे लगता है कि जब तक मैं खेलूंगा, सिर्फ सीएसके के लिए ही खेलूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस साल अच्छा करेंगे। अगर धोनी भाई अगला सीजन नहीं खेलेंगें, तो मैं भी नहीं खेलूंगा।

धोनी को मनाएंगे रैना IPL Ke Lie

Suresh Raina ने यह भी कहा कि अगर इस साल टीम जीत जाती है तो वो धोनी को अगले साल के लिए मानेंगे। Suresh Raina ने कहा, “हम 2008 से साथ में खेल रहे हैं अगर हम इस साल जीत जाते हैं तो मैं उन्हें मनाउंगा कि अगले साल भी खेलें। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा। अगर वह नहीं खेलते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और टीम के लिए खेलूंगा।

Advertisement

धोनी के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी रैना ने

आपको बता दें, जिस तरह से Suresh Raina ने भारतीय टीम में धोनी के साथ अपने करियर की शुरआत की थी, ठीक उसी तरह आईपीएल की शुरुआत भी दोनों ने साथ में की थी। जब सीएसके पर दो साल का बैन लगा था तब ये दोनों खिलाड़ी अलग हो गए थे लेकिन बैन हटने के बाद ये दोनों खिलाड़ी फिर से साथ हैं। पिछले कुछ समय से धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की बात सामने आ रही है और Suresh Raina के इस बयान से तो ऐसा ही लगता है कि शायद ये सीजन धोनी का आखिरी सीजन होगा।

ये भी पढ़ें: Subodh Bhati Ne Banayi T20 Mein Double Century

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement App In India