भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Suresh Raina इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं apni Brahmin jati ki comment ko leke
Suresh Raina इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कमेंट्री कर रहे हैं। कमेंट्री के दौरान Suresh Raina से उनके चेन्नई से रिश्ते के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से मैं एक ब्राह्मण हूं और मुझे चेन्नई की संस्कृति पसंद है। मैं अपने दोस्तों से काफी प्यार करता हूँ। Suresh Raina ने यह भी कहा कि मैं अनिरुद्ध श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, एल बालाजी के साथ खेला हूं। Suresh Raina के इस बयान के बाद वो सोशल मीडिया पार काफी ट्रोल होने लगे।
Suresh Raina को मिला कीर्ति आज़ाद का साथ Brahmin Jati Ki Comment Pe
, #मैं_भी_ब्राह्मण हूँ….
आपत्ति कैसी भाई?????— Kirti Azad (@KirtiAzaad) July 21, 2021
वैसे Suresh Raina से इस तरह का सवाल किसी ने पूछा नहीं था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इस तरह का बयान दिया और अब उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इन सारी बातों के बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में कांग्रेस के नेता कीर्ति आज़ाद ने Suresh Raina का समर्थन किया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर कीर्ति आज़ाद ने लिखा कि मैं भी ब्राह्मण हूं, आपत्ति कैसी भाई। कीर्ति आजाद का यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आईपीएल में चेन्नई का हिस्सा हैं Suresh Raina CSK Ke Lie
गौरतलब है कि Suresh Raina आईपीएल में अभी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं। धोनी और Suresh Raina ने साथ में आईपीएल खेलना शुरू किया था। जब चेन्नई पर दो साल का बैन लगा था तब यह दोनों खिलाड़ी अलग हुए थे लेकिन उसके बाद धोनी और Suresh Raina साथ में खेल रहे हैं। यहाँ तक की जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था तब Suresh Raina ने भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।
यूएई में आईपीएल खेलेंगे Suresh Raina
आपको बता दें, आईपीएल में चेन्नई के फैंस जहां एमएस धोनी को थाला बोलते हैं, वहीं Suresh Raina को चिन्ना थाला के नाम से जाना जाता है, जिसका मतलब होता है छोटा भाई।अभी कुछ ही समय के बाद जब IPL 2021 के बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे, तो धोनी और Suresh Raina फिर से सुपरकिंग्स के साथ खेलते हुए नजर आने वाल हैं।
यह भी पढ़ें: CM Punk May Return To Pro-Wrestling And Land A Spot At WWE’s Rival Promotion AEW