आखिरकार सुनील गावस्कर ने बता दिया Hardik Pandya का Replacement

आखिरकार सुनील गावस्कर ने बता दिया Hardik Pandya का Replacement

भारतीय टीम के खिलाड़ी Hardik Pandya ने अब गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है लेकिन अभी भी टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाजी वाले ऑलराउंडर की तलाश है aur Pandya ki replacement ki

Hardik Pandya इस समय शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है।

दीपक और भुवनेश्वर हैं Hardik Pandya के Replacement

अब इस मामले पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है। सुनील गावस्कर ने Hardik Pandya के दो विकल्प सामने रखें हैं। भारतीय टीम को सलाह देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को Hardik Pandya के विकल्प के तौर पर परखा जा सकता है।

क्या कहा सुनील गावस्कर ने ?

एक स्पोर्ट चैनल से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा “हमारे पास बैकअप है। अभी हाल ही में हमने दीपक चहर को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा है और उन्होंने इस बात को साबित भी किया है कि वह एक ऑलराउंडर हो सकते हैं। आपने भुवनेश्वर कुमार को उस तरह से मौका नहीं दिया लेकिन जब आज से दो-तीन साल पहले भारतीय टीम श्रीलंका में खेली थी, तब उन्होंने एम एस धोनी के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

Advertisement

उस मुकाबले में टीम इंडिया ने सात से आठ विकेट गंवा दिए थे लेकिन एम एस धोनी के साथ मिलकर भुवनेश्वर कुमार ने वह मैच उसी तरह जीता था, जैसा उन्होंने इस दौरे पर दीपक चाहर के साथ मिलकर दूसरा वनडे जीता है।”

भूवी और चाहर की नहीं मिला ज्यादा मौका

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, “आपने कभी इस बारे में नहीं सोचा होगा कि भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी ऑलराउंडर भी हो सकते हैं। उनके पास बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। आप सिर्फ एक व्यक्ति को देख रहे हैं लेकिन पिछले तो 3 सालों में जो कुछ भी हुआ है, उससे ज्यादा यह दोनों खिलाड़ी मौका पाने के हकदार थे लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को वह मौका नहीं दिया गया। आज भी आप सिर्फ हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) की तरफ से देख रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि वह फॉर्म में नहीं है। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिले तो भारतीय टीम को ऑल राउंडर मिल सकते हैं।”

Advertisement

कब फॉर्म में लौटेंगे Hardik Pandya ?

आपको बता दें इस समय Hardik Pandya भारत के नंबर वन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। हार्दिक पांड्या की जगह पर विजय शंकर और शिवम दुबे इमो का जरूर मिला था लेकिन यह दोनों खिलाड़ी Hardik Pandya की तरह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि, टीम इंडिया के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि Hardik Pandya अपनी फॉर्म में वापस कब लौटे क्योंकि T20 वर्ल्ड कप 2021 का टूर्नामेंट अब काफी है नजदीक आ चुका है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Know About Daniil Medvedev, His Career, Net Worth, Ranking, Family As Defeats Sumit Nagal At The Tokyo Olympics

Recommended: Sports Fan Engagement

error: This function is not allowed