श्रीलंका टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज Kusal Perera injury की वजह से भारत के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं
बता दें कि Kusal Perera इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका टीम के कप्तान थे लेकिन खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच हुए अनुबंध विवाद की वजह से दासुन शनाका को श्रीलंका टीम का कप्तान बना दिया गया।
Sri Lanka vs India 2021 Kusal Perera Injury: ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने दी जानकारी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की तरफ से यह कहा गया कि Kusal Perera को कंधे में चोट लगी है और उनका अब भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होना तय है। हालांकि, टीम की तरफ से उनके चोट के बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया गया है। टीम के डॉक्टर का कहना है कि उन्हें छह सप्ताह तक बाहर रहना पड़ेगा।
Kusal Perera की कप्तानी में श्रीलंका को मिली शर्मनाक हार
श्रीलंका की टीम ने Kusal Perera की कप्तानी में बांग्लादेश और इंग्लैंड में सीरीज गंवाई है। बात करें, इंग्लैंड की तो Kusal Perera की कप्तानी में श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज का एक भी मैच नहीं जीत पाई।
दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने किया था क्लीन स्वीप
गौरतलब है कि साल 2019 में दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी की थी जिसमें श्रीलंका ने क्लीन स्वीप किया था। दासुन शनाका श्रीलंका की तरफ से अब तक 6 टेस्ट, 28 वनडे और 43 टी20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट में 140, वनडे में 611 और टी20 में 543 रन बनाए हैं। इसके साथ ही तीनों फार्मेट में उन्होंने 34 विकेट हासिल किए हैं।
SL vs IND: शिखर धवन हैं इंडिया बी टीम के कप्तान
एक तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड ने है तो वहीं, शिखर धवन की कप्तानी वाली इंडिया बी टीम श्रीलंका दौरे पर है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार इस टीम के उप कप्तान हैं। श्रीलंका दौरे की शुरुआत टीम इंडिया वनडे सीरीज के साथ करेगी जिसका पहला मुकाबला 18 जुलाई से खेला जाएगा।
वनडे और टी20 के सभी मैच कोलंबो के मशहूर आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।सीरीज के वनडे मैच अब 2.30 बजे की जगह दोपहर 3.00 बजे से खेले जाएंगे जबकि टी20 मैच रात 8.00 बजे से शुरू होंगे।
ये भी पढ़ें: Sarfaraz Ahmed aur Shadab Khan Ki Fight