सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने नई टैगलाईन के साथ मनाया क्रिकेट की एकजुटता की क्षमता का जश्न ‘जब बात भारत की आती है, तो 140 करोड़ दिल एक साथ मिलकर धड़कते हैं
एशिया कप 2025 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, त्योहारों के इस सीज़न नए कैंपेन की शुरूआत के साथ लेकर आए हैं सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर। एशिया के सबसे बहु-प्रतीक्षित खेल आयोजन से ठीक पहले लाया गया यह कैंपेन क्रिकेट के प्रति भारत के जुनून का जश्न मनाता है। जाने-माने क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग द्वारा निर्देशित यह फिल्म उम्र, धर्म, भूगोल एवं पृष्ठभूमि के दायरे से परे क्रिकेट की एकजुटता की शक्ति को दर्शाती है।
इस कैंपेन का आकर्षण है फिल्म ‘रग रग में भारत’ जो बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाती है कि किस तरह क्रिकेट एक धागे की तरह पूरे देश को बांध कर एकजुट कर देता है। फिल्म की शुरूआत एक छोटे से टाउन से होती है, जहां विभिन्न धर्मों, क्षेत्रों, लिंगों एवं पीढ़ियां के लोग एक साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की फाइनल बॉल देख रहे हैं। तबरेज़ मियां भारत की जीत के लिए मौन प्रार्थना करते हुए दिखाई देते हैं, उनकी यह प्रार्थना लाखों भारतीयों की भावना को प्रतिबिंबित करती है। तभी सूर्या छक्का लगाकर मैच जीत लेते हैं, पूरा माहौल उत्साह से भर जाता है, ढोल की आवाज़ और लहराते तिरंगे के साथ प्रांगण देश की अटूट एकता का प्रतीक बन जाता है। तभी सहवाग गर्मजोशी और गर्व के साथ आभार व्यक्त करते हुए फिल्म का मूल संदेश देते हैं ‘‘जब बात भारत की आती है, तो 140 दिल एक साथ मिलकर धड़कने लगते हैं।’’
एशिया कप में आठ टीमें टी20 फोर्मेट में मैच खेलेंगी, चार के दो समूह सुपर फोर स्टेज तक पहुंचेंगे, जिसके बाद रोमांचक फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेन्ट की संरचना सुपर फोर और यहां तक कि फाइनल में रिपीट एनकाउंटर के लिए मंच तैयार करती है, जिसके चलते देश की उम्मीदें और उत्साह कई गुना बढ़ जाता है।
एशिया कप का 17वां संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, इसके मैच 9 से 28 सितम्बर 2025 के बीच दुबई और आबू धाबी में होगी। इसका लाईव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर तथा लाईव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी। भारत डीफेंडिंग चैम्पियन के रूप में टूर्नामेन्ट में प्रवेश करेगा, जिसके पास आठ एशिया कप टाइटल्स का रिकॉर्ड है, प्रतियोगिता के इतिहास में भारतीय टीम के पास सबसे ज़्यादा कप हैं।
Link to view film – https://www.youtube.com/watch?v=q_3Sdej6wU4
शीर्षक ‘रग रग में भारत- एशिया कप 2025’ कैंपेन की फिल्म सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के टीवी चैनलों, सोनी लिव और ब्रॉडकास्टर के सोशल मीडिया हैंडल्स पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रोल आउट की जाएगी|
राजेश कौल, चीफ़ रेवेन्यु ऑफिसर– डिस्ट्रीब्यूशन एंड इंटरनेशनल बिज़नेस हैड – स्पोर्ट्स बिज़नेस, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडियाः
“क्रिकेट हमारे देश के दिल की धड़कन है और इस कैंपेन के माध्यम से हम देश की बेजोड़ एनर्जी एवं भावनाओं को दर्शाना चाहते थे। एशिया कप विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेन्ट्स में से एक है- इसका महत्व न सिर्फ एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम को खिताब देने तक सीमित है, बल्कि यह खेल की भावना को परिभाषित करने वाली महत्वाकांक्षाओं का जश्न भी है। #रग रग में भारत दर्शकों को याद दिलाती है कि जब बात भारतीय टीम की आती है, तो सच में 140 करोड़ दिल एक साथ मिलकर धड़कते हैं। हमें खुशी है कि क्रिकेट के दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग इस भावना को मूर्त रूप दे रहे हैं, जो इस संदेश को हर भारतीय के लिए और भी शक्तिशाली, प्रमाणिक एवं प्रासंगिक बना देते हैं।”
वीरेन्द्र सहवाग, क्रिकेट के आइकन और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजः
“एशिया कप के कुछ पल मेरे दिल के बेहद करीब रहे हैं, मैच के दिनों में ड्रैसिंग रूम में जाना और मैदान में उतरने से पहले भरपूर उत्साह महसूस करना। आपको चारों ओर तालियों की आवाज़ सुनाई देती है, हर कोने में आप एनर्जी महसूस करते हैं। मुझे याद है जब मैं अपनी टीम से कहता था– आज हम सिर्फ मैच नहीं खेलेंगे, हम दर्शकों को ऐसा दिन दे जाएंगे जिसे वे कभी भुला न सकें। वो ज़बरदस्त एनर्जी, वो एकजुटता, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के इस कैंपेन से बखूबी मेल खाती है। यह कैंपेन दर्शाता है कि किस तरह वो खास पल, वो हर चियर, हर ताली और हर धड़कन– भारत के लिए धड़कने लगती है।”
एशिया कप 2025 को लाईव सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखें, इसकी लाईव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध है।