SL vs IND 3rd T20: Dasun Shanaka ने किया कमाल, एक नहीं बल्कि दो-दो करिश्माई Catch पकड़े

SL vs IND 3rd T20: Dasun Shanaka ने किया कमाल, एक नहीं बल्कि दो-दो करिश्माई Catch पकड़े

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला गुरुवार को खेला गया। Match mein Dasun Shanaka ne pakda Nitish Rana ka tadga catch

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान धवन का फैसला बिलकुल गलत रहा और भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। पहली पारी में टीम इंडिया पर श्रीलंका के गेंदबाज हावी रहे, लेकिन टीम इंडिया 5 विकेट पर 20 ओवर में मात्र 81 रन ही बना पाई।

SL vs IND 3rd T20 Nitish Rana Catch: कप्तान Dasun Shanaka का जलवा

भारतीय पारी के दौरान श्रीलंका के कप्तान Dasun Shanaka गेंदबाज़ी के साथ-साथ फील्डिंग के मामले में भी सुर्खियों में रहे। Dasun Shanaka ने दो ऐसे कैच पकड़े जो इस सीरीज के बेहद ही शानदार कैच में से एक था। सबसे पहले Dasun Shanaka ने नितिश राणा का कैच पकड़ा जो कि उनकी ही डाली हुई गेंद पर था। Dasun Shanaka ने सुपर मैन बनकर उस कैच को पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement

इसके बाद Dasun Shanaka ने वानिंदु हसरंगा की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार का पकड़ा जो अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। Dasun Shanaka ने वो कैच कवर्स में खड़े होते हुए एक हाथ से लपक लिया। Dasun Shanaka ने दो कैच पकड़ने के साथ ही दो विकेट भी अपने नाम किए। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच के हीरो Dasun Shanaka हैं।

Sri Lanka vs India: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कप्तान शिखर धवन का दांव उल्टा पड़ गया। 20 ओवर में टीम इंडिया आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 81 रन ही बना पाई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया। कप्तान शिखर धवन तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, इस मैच में संजू सैमसन भी तीन गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए। इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 23 रन की पारी खेली।

संदीप वॉरियर ने किया डेब्यू

तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में संदीप वॉरियर को डेब्यू करने का मौका मिला। संदीप वॉरियर को नवदीप सैनी की जगह मौका दिया गया था जो दूसरे टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। श्रीलंका दौरे पर संदीप वॉरियर एक नेट गेंदबाज के तौर पर आए थे लेकिन बाद में उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया गया।

Advertisement

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, चेतन साकरिया और संदीप वॉरियर।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका(विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसंका, दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजया और दुशमांता चमीरा।

यह भी पढ़ें: F1 Hungarian Grand Prix 2021 Prediction, Betting Odds, And Tips, Whom To Back As The Favourites This Weekend

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management