Shoaib Akhtar की चेतावनी, अगर यह नहीं किया तो एक साल में खत्म हो जाएगा Jasprit Bumrah का करियर

Shoaib Akhtar की चेतावनी, अगर यह नहीं किया तो एक साल में खत्म हो जाएगा Jasprit Bumrah का करियर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar का कहना है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah अगर इसी तरह सभी मैच को खेलेंगे तो वो एक साल के भीतर ही टूट जाएंगे

Jasprit Bumrah का गेंदबाजी एक्शन चोटिल होने वाला है क्‍योंकि वो अपने रन-अप में कम गति का इस्तेमाल करते हैं और उनके पूरे शरीर का भार गेंदबाजी के दौरान आगे वाले पैर पर पड़ता है। पीठ के चोट के बाद से ही Jasprit Bumrah अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में भी नहीं है।

क्या कहा Shoaib Akhtar ने Jasprit Bumrah Ko Leke

एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा, “बुमराह की गेंदबाजी फ्रंट एक्‍शन पर काफी निर्भर करती है। इस तरह के एक्‍शन वाले खिलाड़ी अपनी पीठ और कंधे के दम पर गति निकालते हैं।”

Advertisement

शोएब अख्तर ने आगे कहा, “शेन बांड की पीठ टूटी थी क्योंकि इन दोनों का एक्‍शन फ्रंट-ऑन था। बुमराह को अब यह सोचने की जरूरत है- (‘मैं एक मैच खेलूंगा, छट्टी लूंगा और रिहैब के लिए जाउंगा।’) उन्‍हें प्रबंधन की जरूरत है। अगर आप उसे हर मैच में खिलाएंगे तो वो एक साल में पूरी तरह से टूट जाएगा।”

अपने समय को याद किया शोएब अख्‍तर ने

अपने समय को याद करते हुए शोएब अख्‍तर ने कहा कि उन्होंने पीसीबी से यह दरख्वास्त की थी कि उन्हें वनडे मैच की सभी सीरीज में ना खिलाएं क्योंकि इसका गलत प्रभाव उनके घुटने पर पड़ता है।

शोएब अख्‍तर ने कहा, “मैने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड से कहा था कि मुझे पांचों मैच में ना खिलाएं। मेरे घुटने पांच वनडे खेलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। मैं उन्‍हें कह-कहकर थक गया कि पांच में से मुझे तीन मैचों में इस्‍तेमाल करें, लेकिन दुर्भाग्‍यवश मुझे अपने आप ही इसका प्रबंध करना पड़ा।”

Advertisement

WTC Final में Jasprit Bumrah को नहीं मिला था विकेट

आपको बता दें, चोट से पहले Jasprit Bumrah ने 12 टेस्‍ट मैच खेले थे, जिसमें 19.24 की औसत से उन्होंने 62 विकेट हासिल किए थे जबकि चोट के बाद उन्‍होंने आठ टेस्‍ट मैचों में 34.95 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे। वहीं, Jasprit Bumrah को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक भी विकेट नहीं मिला था। अब Jasprit Bumrah इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Manchester United Transfer News 2021: Club Completes Signing Of Raphael Varane, Know About His Contract And Why Real Madrid Are Paying A Solidarity Fee

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management