कल रात से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan और उनकी wife Ayesha Mukherjee wife के divorce की खबरें सामने आ रही हैं
Shikhar Dhawan और उनकी पत्नी Ayesha Mukherjee के बीच तलाक हो गया है। आयशा के नाम से बने एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एक लंबा चौड़ा पोस्ट देखने को मिला है जिसकी पहली लाइन है, ”मैंने सोचा था कि तलाक एक गंदा शब्द था जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं बन गई।”
इस पोस्ट को देखकर यही कहा जा रहा है कि Shikhar Dhawan और उनकी पत्नी Ayesha Mukherjee के बीच तलाक हो गया है लेकिन अभी तक भारतीय बल्लेबाज Shikhar Dhawan की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि ये पोस्ट दो दिन पहले का है।
Shikhar Dhawan और Wife Ayesha Mukherjee Ki Love Story Aur Divorce: दोस्ती बदल गई प्यार में
Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee के बीच पहले दोस्ती हुई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2009 में दोनों ने सगाई की और इसके तीन साल के बाद दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि Ayesha Mukherjee की यह दूसरी शादी थी।
Ayesha Mukherjee की पहली शादी आस्ट्रेलिया के एक बिजनेस मैन के साथ हुई ती जिनसे दो बेटियां हैं। Shikhar Dhawan से Ayesha Mukherjee उम्र में 10 साल बड़ी हैं लेकिन इसको लेकर परिवार की तरफ से कोई परेशानी सामने नहीं आई। वहीं, साल 2014 में Ayesha Mukherjee ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जोरावर धवन है।
क्या लिखा है Instagram के पोस्ट में ?
इंस्टाग्राम के पोस्ट में लिखा है, ”मजेदार है कि कैसे शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव हो सकते हैं। मैंने तलाकशुदा के रूप में इसका पहले अनुभव किया है। पहली बार जब मैं तलाक से गुज़री तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई थी और मैं उस समय कुछ गलत कर रही थी। मुझे लगता था तलाक एक बहुत ही गंदा शब्द है जबतक की मैं दो बार तलाक नहीं झेल चुकी थी।”
इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है वेरीफाई
आपको बता दें कि Shikhar Dhawan अपनी पत्नी Ayesha Mukherjee के जिस इंस्टाग्राम अकाउंट को अपनी तस्वीरों में टैग करते हैं, वो फिलहाल चल नहीं रहा है और जिस अकाउंट से तलाक को लेकर यह पोस्ट किया गया है, वो इंस्टाग्राम की तरफ से वेरिफाई नहीं है। ऐसे में हम तब तक इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं, जब तक Shikhar Dhawan की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आ जाता है।
यह भी पढ़ें: Romelu Lukaku Injury Update: Striker To Undergo Medical Tests On Right Thigh After Suffering Injury With Belgium