पाकिस्तान की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां उसे इंग्लैंड बी टीम के खिलाफ वनडे में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। 3rd ODI mein hui Sarfaraz Ahmed aur Shadab Khan mein fight
पाकिस्तान की इस हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना की जा रही है। इसके साथ ही इस मैच में एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
ENG vs PAK: आपस में भिड़ गए Sarfaraz Ahmed और Shadab Khan
Taptaan bichara end main substitute fielder ke torr pe aya aur wahan pe bhi zaleel hogaya. Hate to see the end of #Sarfraz like this, a player like Shadab whom he had mentored is blaming him for leaving a catch in quite some fashion on an international stage 🤦🏻♂️ #ENGvsPAK #Shadab pic.twitter.com/URJki3MW0P
— Hashim Imran (@Hashue) July 14, 2021
दरअसल, आखिरी वनडे मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Sarfaraz Ahmed और Shadab Khan के आपस में भिड़ने का वीडियो सामने आया है। मामला कुछ ऐसा है कि यह दोनों खिलाड़ी एक कैच को लेकर आपस में भिड़ गए। Sarfaraz Ahmed इस मैच में एक सब्सटिट्यूट कीपर के तौर पर फील्ड में आए थे लेकिन उनके एक गलत कॉल से एक आसान कैच छूट जरूर जाता पर पॉइंट में खड़े Shadab Khan ने डाइव मारकर कैच पकड़ लिया। इसके बाद उल्टा Sarfaraz Ahmed, Shadab Khan को डांटने लगे।
England vs Pakistan 2021: क्या हुआ था बीच मैच में?
सीरीज के आखिरी वनडे मैच में जब इंग्लैंड की टीम 331 रन का पीछा कर रही थी तब 44वें ओवर तक इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर 303 रन बना चुकी थी। इसके बाद 45वें ओवर में हरीस रऊफ गेंदबाजी करने आए। उनकी पहली ही गेंद पर लुईस ग्रेगरी बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन वो गेंद हवा में चली गई।
विकेटकीपर Sarfaraz Ahmed और पॉइंट पर खड़े Shadab Khan दोनों कैच के लिए दौड़ पड़े। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो कैच Sarfaraz Ahmed का था लेकिन Shadab Khan मिड ऑफ से वहां तक पहुंच गए और वो कैच पकड़ लिया जिसके बाद Sarfaraz बिना किसी बात के Shadab पर भड़क पर भड़क गए और उन्हें डांटने लगे। यहां तक की Ahmed ने विकेट गिरने का जश्न तक नहीं मनाया।
जेम्स विंस ने जड़ा पहला वनडे शतक
एक वक्त तक ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की बी टीम इस मैच को गंवा देगी क्योंकि इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट 165 रनों पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बावजूद भी मेजबान टीम ने 332 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और यह सबकुछ हुआ जेम्स विंस और लुईस ग्रेगरी की वजह से जिन्होंने छठे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। इस मैच में जेम्स विंस ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 95 गेंदों में 102 रन बनाए जबकि लुईस ग्रेगरी ने 69 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
England vs Pakistan 2021 T20 Series: टी20 सीरीज भी खेलेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे सीरीज गंवाने के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 जुलाई से खेलेगी। दूसरा टी20 18 जुलाई और तीसरा टी20 मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा।
Also Read: Indian Cricketers Wife Profession: Immensely Talented Wives Of Cricketers | The SportsGrail