कौशाम्बी को मिला खेलो इंडिया एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंदौर स्टेडियम

कौशाम्बी को मिला खेलो इंडिया एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंदौर स्टेडियम

केन्द्र सरकार में सूचना, प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शनिवार को कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव सांसद ट्राफी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने सांसद ट्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका उत्सावर्धन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल में जीतना व हारना महत्व नही रखता बल्कि खेल में प्रतिभाग करना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मंत्री जी ने इतने कम समय में इतना भव्य आयोजन करने के लिये सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को कोविड-19 आपदा के समय भी देश एवं विदेश में प्रशिक्षण के साथ सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया एवं उनका उत्साह एवं मनोबल बढाया जिसके परिणामस्वरूप टोक्यो ओलंपिक में अब तक का सर्वाधिक मेंडल भारत ने जीता।

केन्द्रीय मंत्री ने कौशाम्बी के खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने एवं कौशाम्बी में खेल की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिये खेलो इंडिया सेन्टर के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की।

सांसद विनोद सोनकर ने अपने संबोधन में सांसद ट्राफी प्रतिभागियों के आयोजन की प्रेरणा प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री जी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय की सूचना पर भी इन खेलो में 10,000 से अधिक खिलाड़ियों नें प्रतिभाग किया। उन्होंने खेलो को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार वयक्त किया एवं खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

Advertisement

 

Shri Anurag Thakur and Shri Vinod Sonkar, Sansad Trophy

Sansad Trophy 2021: खेलो के विजेता

संसदीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में वालीबाल की पुरुष स्पर्धा में प्रथम स्थान पर चायल, द्वितीय स्थान पर कुण्डा एवं तृतीया स्थान पर मूरतगंज रहा। इसी प्रकार वालीबाल की महिला स्पर्धा में प्रथम मंझनपुर, द्वितीय कालाकांकर एवं तृतीया नेवादा रहा। कबड्डी की पुरुष स्पर्धा में प्रथम कौशाम्बी, द्वितीय मंझनपुर तृतीया कड़ा रहा। कबड्डी की महिला स्पर्धा में प्रथम मंझनपुर, द्वितीय नेवादा तृतीया चायल रहा। क्रिकेट के पुरुष स्पर्धा में प्रथम मूरतगंज, द्वितीय मंझनपुर एवं तृतीया सरसवां रहा। वही क्रिकेट के महिला स्पर्धा में प्रथम चायल, द्वितीय सरसवां एवं तृतीय नेवादा रहा।

Advertisement

एथलेटिक्स की पुरुष प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में प्रथम नवनीत (ब्लाक कुण्डा), द्वितीय कलीम अहमद (ब्लाक नसराथ) व तृतीया राजकुमार (ब्लाक मूरतगंज) रहे। 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में प्रथम राजकुमार ( ब्लाक मूरतगंज), द्वितीय मंजीत (ब्लाक नेवादा) एवं तृतीया शिव कुमार (ब्लाक सिराथू) रहे। 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम रमा निवास(ब्लाक मूरतगंज) द्वितीय आदित्य कुमार ( ब्लाक सरसवां), तृतीया विपिन कुमार (ब्लाक सरसवां) रहे। 3000 मीटर की दौड़ में प्रथम अजीत ( ब्लाक सरसवां), द्वितीय दुगेश (ब्लाक मूरतगंज) एवं तृतीया पुष्पराज सिंह (ब्लाक सिराथू) रहे। इसी प्रकार 100 मीटर की महिला स्पर्धा में प्रथम कोमल यादव (ब्लाक नेवादा) द्वितीय विनीता देवी (ब्लाक मंझनपुर) एवं तृतीया रजनी (ब्लाक मंझनपुर) रही। 400 मीटर दौड़ की महिला स्पर्धा में प्रथम धनलक्ष्मी ( ब्लाक मंझनपुर) द्वितीय कोमल (ब्लाक नेवादा) एवं तृतीया विनीता (ब्लाक मंझनपुर) रही। 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम प्रीति (ब्लाक कौशाम्बी), द्वितीय शोभा ( ब्लाक मंझनपुर) एवं तृतीया कल्पना यादव (ब्लाक नेवादा) रही। 3000 मीटर की दौड़ में प्रथम शोभा (ब्लाक मंझनपुर) द्वितीय प्रीति (ब्लाक कौशाम्बी) एवं तृतीया कल्पना यादव (ब्लाक नेवादा) रही।

Shri Anurag Thakur and Shri Vinod Sonkar, Sansad Trophy

Also Read: East Delhi Premier League 2021 Update: Registration, Trials, Prize Money, Dates, Teams, Live Streaming

Advertisement

Recommended: The Sports Fan App