T20 World Cup 2021 के बाद Virat Kohli छोड़ देंगे Captaincy, दिग्गज खिलाड़ी Rohit Sharma को मिल सकती है New Captain Ka Role

T20 World Cup 2021 के बाद Virat Kohli छोड़ देंगे Captaincy, दिग्गज खिलाड़ी Rohit Sharma को मिल सकती है New Captain Ka Role

19 सितम्बर से यूएई में आईपीएल 2021 का पार्ट टू खेला जाना है और इसके खत्म होते ही टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा aur reports hai iske baad Rohit Sharma honge team ke new captain

यूएई में बीसीसीआइ की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2021 का टूर्नामेंट खेला जाना है जिसे भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहती है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआइ ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को  मेंटर के रूप में शामिल किया है, जिनका क्रिकेटिंग दिमाग काफी शातिर है।

यह विश्व कप भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण भी है क्योंकि टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से एक भी आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता है। इसके साथ ही यह विश्व कप Virat Hohli के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता है।

Rohit Sharma New Team India Captain

इन सारी बातों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर दरअसल ऐसी है जिसे सुनकर कुछ क्रिकेट फैंस को ख़ुशी होगी तो कुछ क्रिकेट फैंस को निराशा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Virat Kohli की कप्तानी के लिए यह टूर्नामेंट एक तरह से डेडलाइन की तरह है क्योंकि हो सकता है कि वो इसके बाद भारत के लिए सीमित ओवर के फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएँगे। हालांकि, फ़िलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, ऐसी अनुमानित तौर पर खबर सामने आई है।

Advertisement

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो टी20 विश्व कप के बाद Virat Kohli वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा को सीमित ओवरों की कप्तानी दी जा सकती है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ”क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने से Virat Kohli की बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है और यही कारण है कि बीसीसीआई ने इसकी योजना काफी समय से बना रहा है। यही कारण है कि Virat Kohli व्हाइट बाल क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ नेतृत्व साझा कर रहे हैं। अंत में विराट और रोहित एक ही पृष्ठ पर हैं।”

वैसे, इसकी मांग काफी समय से हो रही है। हर किसी का यही कहना है कि Virat Kohli को टेस्ट जबकि रोहित शर्मा को वनडे और टी20 फॉर्मेट का कप्तान बना देना चाहिए।

Advertisement

Virat Kohli Captaincy Record

आपको बता दें, Virat Kohli की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार साल 2017 का आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला था जिसके फ़ाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी जबकि 2019 के वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों  सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, अभी हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में कोहली की कप्तानी में भारत जीत नहीं पाया। वैसे, Virat Kohli की कप्तानी में भारतीय टीम ने बाइलेट्रल सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कप्तानी के भार की वजह से कोहली की बल्लेबाजी पर खराब असर देखने को मिल रहा है।

ALSO READ: Top 10 Highest Paid Female WWE Wrestlers And Their Salary 2021

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management