Pro Kabaddi League Ke Baare Mein: जानें प्रो कबड्डी लीग के 5 अमीर खिलाड़ियों के बारे में

Pro Kabaddi League Ke Baare Mein: जानें प्रो कबड्डी लीग के 5 अमीर खिलाड़ियों के बारे में

Pro Kabaddi League Ke Baare Mein: जानें प्रो कबड्डी लीग के 5 अमीर खिलाड़ियों के बारे में: आज हम आपको प्रो कबड्डी लीग के पांच अमीर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

कोरोना की वजह से कई ऐसे खेल हैं जिनपर ताला लग गया है और उन्हीं में से एक है प्रो कबड्डी लीग।  प्रो कबड्डी लीग का आखिरी सीजन 2019 में खेला गया था।  उसके बाद से इस खेल पर ब्रेक लगा हुआ है।  2020 के सीजन को स्थगित करके 2021 में शिफ्ट किया गया था लेकिन इसकी शुरुआत कब होगी, फ़िलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

हालांकि, आज हम आपको प्रो कबड्डी लीग के पांच अमीर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। (Top 5 Pro Kabaddi League Richest Indian Players)

Pro Kabaddi League Ke Baare Mein Pro Kabaddi League Ka Sabse Mehnga Khiladi: प्रो कबड्डी लीग के 5 अमीर खिलाड़ी

सिद्धार्थ देसाई, 1.45 करोड़

प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में सबसे तेज 50 रेड पॉइंट बनाने वाले सिद्धार्थ देसाई सबके पसंदीदा प्लेयर हैं। सीजन 7 के लिए 30 लाख के बेस प्राइस के साथ देसाई की बिडिंग शुरू हुई थी जिसके बाद तमिल थलाइवाज ने 1 करोड़ 45 लाख में उन्हें ख़रीदा था । इस बिडिंग के बाद सिद्धार्थ प्रो कबड्डी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

Advertisement

इससे पहले पिछले सीजन में मोनू गोयाट 1 करोड़ 51 लाख के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी थे।

नितिन तोमर, 1.20 करोड़

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 में चोट की वजह से कुछ मैच नहीं खेलने वाले नितिन तोमर का खेल ऐसा है कि हर टीम इस खिलाड़ी को अपने साथ शामिल करने के लिए तैयार रहती है। पुनेरी पल्टन ने बिना किसी देरी के तोमर को 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा। नितिन तोमर 2016 कबड्डी विश्व कप और 2017 एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का भी हिस्सा रह चुके हैं।

राहुल चौधरी, 94 लाख

प्रो कबड्डी में सबसे चहेते राहुल चौधरी ने सीजन 6 में तेलगू टाइटन्स के साथ जुड़े थे लेकिन सीजन 7 में उनकी टीम बदल गई है। सीजन 7 में राहुल चौधरी तमिल थलाइवाज के साथ नजर  आए थे।  तमिल थलाइवाज ने राहुल को 94 लाख में ख़रीदा था।

Advertisement

मोनू गोयाट, 93 लाख

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 में मोनू गोयाट हरियाणा स्टीलर्स की टीम से खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार थे लेकिन उनके खराब खेल को देखते हुए हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें सीजन 7 में नहीं ख़रीदा जिसके बाद यूपी योद्धा ने मोनू को 93 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

संदीप नरवाल,89 लाख

संदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हे प्रो कबड्डी लीग की चार फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए सामने आई थीं- गुजरात फॉर्चूनजायन्ट्स, यू-मुंबा, दबंग दिल्ली केसी और बैंगलुरु बुल्स जिसके बाद संदीप नरवाल को यू-मुंबा ने 89 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

Also Read: Kabaddi Ke Bare Mein

Advertisement

Recommended: Sports Education Courses Bharat Mein