Pro Kabaddi League 2021 Auction Date: PKL सीजन 8 के ऑक्शन की तारीख आई सामने, हुए कुछ बड़े खुलासे

Pro Kabaddi League 2021 Auction Date: PKL सीजन 8 के ऑक्शन की तारीख आई सामने, हुए कुछ बड़े खुलासे

Pro Kabaddi League 2021 यानी PKL के सीजन 8 का ऐलान आयोजक मशाल स्पोर्ट्स द्वारा कर दिया गया है aur saath hi iski auction date bhi agayi hai

इसके साथ ही खबर यह भी है कि इसके ऑक्शन की तारीख को भी सामने रख दिया गया है। बता दें कि यह ऑक्शन 29 से 31 अगस्त तक तीन दिन चलने वाला है। वहीं, कोराना वायरस की वजह से पिछले साल Pro Kabaddi League का आयोजन नहीं हो सका था।

Pro Kabaddi League 2021 Auction Date: सबसे बड़े लीग की हो रही है वापसी

करीब दो साल के बाद सीजन 8 के ऑक्शन के जरिए Pro Kabaddi League की वापसी होने जा रही है। खिलाड़ियों के ऑक्शन को घरेलू, विदेशी और न्यू यंग प्लेयर्स यानी चार कैटेगरी में बांटा गया है। इन समूहों को A, B, C और D में खिलाड़ियों को रेडर्स, डिफेंडर्स और ऑलराउंडर श्रेणी में रखा गया है। ग्रुप A की बेस प्राइस 30 लाख रुपये, ग्रुप B की 20 लाख रुपये, ग्रुप C की 10 लाख रुपये और ग्रुप D की 6 रुपये लाख रुपए रखी गई है।

Advertisement

500 से ज्यादा खिलाड़ी होंगे शामिल

बता दें कि PKL सीजन 8 के लिए हर टीम का पर्स सीजन 8 के लिए 4.4 करोड़ रुपये रखा गया है। Pro Kabaddi League सीजन 8 के प्लेयर पूल में 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। साथ ही इसमें Pro Kabaddi League सीजन 6 और 7 के सभी स्क्वाड के खिलाड़ियों के साथ साथ 2020 और 2021 के सीनियर मेंस नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के टॉप 8 टीमों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं।

क्या कहा मशाल स्पोर्ट्स और लीग के कमीशनर अनुपम गोस्वामी ने ?

मशाल स्पोर्ट्स और लीग के कमीशनर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम दो साल के बाद के बार फिर प्रो कबड्डी लीग की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम सीजन 8 के प्लेयर्स ऑक्शन की तैयारी कर रहे हैं और खिलाड़ियों के अंदर भी इसको लेकर काफी उत्साह है।”

Advertisement

बंगाल वॉरियर्स ने जीता था सातवां सीजन

आपको बता दें, Pro Kabaddi League के सातवें सीजन को बंगाल वॉरियर्स ने अपने नाम किया था। फाइनल में उन्होंने दिल्ली की टीम को हराया था। अब सीजन 8 के ऑक्शन के यह देखना दिलचस्प होगा कि सभी टीमें कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं और किन्हें ऑक्शन पूल में डालती हैं।

यह भी पढ़ें: Watch: All The Goals From India’s 5-4 Win Against Germany As India Win The Hockey Bronze Medal At Tokyo Olympics

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management