नई दिल्ली। दिनांक 18 जून 2023, रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया
इस मौके पर दक्षिण दिल्ली स्थित कालकाजी क्षेत्र में ‘मन की बात’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम जन-जागरण के माध्यम से लोगों को एकत्रित कर सुचारू रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित जन समूह ने प्रधानमंजी जी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लाईव टेलीविजन के माध्यम से सुना व देखा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कालकाजी क्षेत्र से अनेकों गणमान्य तथा सामाजिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में तेलंगाना के उद्योगपति श्रीमान रमेश चन्द्र रेड्डी जी, गोविन्दपुरी एक्सटेंशन रेसीडेन्ट एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन श्रीमान कृष्ण कुमार मक्कड़, गोविन्दपुरी बंगिया समिति के जनरल सेक्रेटरी श्रीमान आशीष हंगसा, गोविन्दपुरी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्रीमान सुजीत चाना, प्रबुद्ध समाजसेवी व दिल्ली के सुप्रसिद्ध कवि श्री दासप्रेम जी, समाज सेवी पेंटिंग व कला प्रेमी श्रीमती कुमुद गुप्ता, सुश्री अनुजा कुमारी, श्री हंसराज, श्री विक्की चौहान, श्री प्रमोद सिंह, श्री रामप्रताप मौर्य, श्री शशि सिंह, श्री कुलदीप राय, श्री डी.के. गोयल, श्री दीपक कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री साहिल कुमार, श्री बलराज, श्री मोनी कुमार, श्री गोपाल, श्री सचिन गोयल, श्री पार्था बनर्जी च श्री प्रेम सिंह आदि शामिल हुए तथा सभी ने ध्यानपूर्वक प्रधानमंत्री जी की बातों को सुनते हुए उनसे प्रेरणा ली तथा सभी ने प्रण किया कि आगे भी ‘मन की बात’ कार्यक्रमों को ना केवल सुनते रहेंगे अपितु उनका पालन भी करेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।