क्रिकेट जगत के यह खिलाड़ी झेल चुके हैं आईपीएल में बैन: Players Who Were Banned In The IPL

क्रिकेट जगत के यह खिलाड़ी झेल चुके हैं आईपीएल में बैन: Players Who Were Banned In The IPL

आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे ने बताएंगे जिन्हें किन्हीं ना किन्हीं कारणों से IPL में बैन किया गया, players who were banned ki list mein।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL जिसे क्रिकेट का महाकुंभ भी कहा जाता है। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलने का सपना हर क्रिकेटर देखता है और इस लीग को पूरी दुनिया में पसंद भी किया जाता है। साल 2008 में IPL की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक इसकी लोकप्रियता बढ़ी है।

हालांकि, दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग को शर्मसार भी होना पड़ा है और वो भी टीम के खिलाड़ियों की वजह से और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है। इन खिलाड़ियों को इनकी हरकतों की वजह से बैन भी किया गया है।

Players Who Were Banned In The IPL: इन खिलाड़ियों को IPL में होना पड़ा बैन

मोहम्मद आसिफ

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ IPL के शुरुआती दो सीजन का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल में मोहमद आसिफ दिल्ली डेयरडेविल्स(अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2009 के सीजन में इस गेंदबाज की हालत पतली हो गई और उन्हे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मोहम्मद आसिफ ड्रग्स लेने के आरोप में दोषी पाए गए थे। इनके यूरिन में ड्रग की मात्रा मिली थी जिसके बाद उन्हें बैन कर दिया गया था।

रवीन्द्र जडेजा

Advertisement

टीम इंडिया ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं लेकिन शायद ही आपको मालूम होगा कि जडेजा ने अपने IPL की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। साल 2008 के सीजन में जडेजा का प्रदर्शन बहुत अच्छा था और उसी साल राजस्थान ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा भी जमाया था लेकिन साल 2009 में उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी जिसके लिए उन्हें एक साल का बैन झेलना पड़ा था।

जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स की टीम में होते हुए बाकी टीमों से ज्यादा वेतन के लिए संपर्क किया था और यही कारण है कि उन्हें बैन किया गया था।

ल्यूक पोमर्सबैच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ल्यूक पोमर्सबैच भी IPL में खेल चुके हैं। वो IPL में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे हैं और बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करने में भी कामयाब रहे हैं। साल 2012 में ल्यूक पोमर्सबैच आरसीबी का हिस्सा थे और इस दौरान दिल्ली के एक होटल में उनका नाम एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने और मारपीट करने के कारण सुर्खियों में आया था। बाद में उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर आरसीबी ने भी उन्हें अपनी टीम से बैन कर दिया।

प्रवीण तांबे

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में प्रवीण तांबे का नाम काफी मशहूर है। इसके साथ ही प्रवीण तांबे ने IPL में भी काफी अच्छी सफलता हासिल की है। शुरुआत में वो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे लेकिन साल 2014 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया लेकिन बाद में बीसीसीआई ने कुछ कारणों से IPL के लिए असहिष्णु मानते हुए उन्हें हटा दिया।

हरभजन सिंह

IPL में मुंबई इंडियंस की टीम से अपने सफर की शुरुआत करने वाले हरभजन सिंह फिलहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। बीच में भज्जी धोनी की टीम सीएसके का भी हिस्सा रहे थे। IPL के पहले सीजन में हरभजन सिंह की शुरुआत बेहद खराब रही थी क्योंकि उन्होंने पहले ही सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत को मैच खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया था।

यही कारण है कि भज्जी को सीजन के बाकी बचे मैचों से बैन कर दिया गया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List

Recommended: Sports Fitness System