फिटनेस और खेल संस्कृति के विकास के लिए 800 किलोमीटर का किया सफ़र
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) के तत्वावधान में, फिट इंडिया मूवमेंट, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और ब्रह्माकुमारी स्पोर्ट्स विंग के सहयोग से आयोजित साइकिल एक्सपेडिशन का भव्य समापन 31 अगस्त की सुबह 6:00 बजे सन्डे ऑन साइकिल कार्यक्रम, इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में होगा। इस अवसर पर देश के माननीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया जी उपस्थित रहेंगे|
इस यात्रा की शुरुआत 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश के माननीय खेल मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव जी और विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा जी ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज से की थी, यह यात्रा खेल, फिटनेस और जागरूकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। इस साइकिल अभियान का नेतृत्व ब्रिगेडियर (डॉ.) विक्रम सिंह (सेवानिवृत्त), श्री योगेंद्र सिंह जी और श्री मदन लाल जी ने किया, जबकि श्री जगबीर सिंह जी तीन अन्य क्रू सदस्यों के साथ इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं।
पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पीयूष जैन ने बताया कि हॉकी जादूगर, पदमविभूषण मेजर ध्यानचंद (दद्दा) जी की जन्मस्थली प्रयागराज से शुरू हुई यह यात्रा झाँसी होते हुए 6 दिन में दिल्ली पहुंची है जिसमे हमने दद्दा की जीवन से जुडी हुई सभी जगह का भ्रमण करते हुए पूरे देश में खेल जागरूकता का प्रयास किया है. जहां प्रयागराज में 1000 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने इस अभियान में भाग लिया, वही पूरे रास्ते में युवाओं, छात्रो और आम जन ने मेजर ध्यानचंद दद्दा को श्रद्धांजलि दी है. झांसी में साइकिल टीम ने मेजर ध्यानचंद जी के परिवारजनों और श्री अशोक ध्यानचंद जी से मुलाकात कर मेजर ध्यानचंद जी के घर का भ्रमण किया और दद्दा से जुडी स्मृतियों को साझा किया.
29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्वालियर में कप्तान रूप सिंह जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर यह यात्रा लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान और अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में पहुंची, जहा ग्वालियर के सासद भारत सिंह कुशवाह के मुख्यातिथ्य में विशेष आयोजन हुए, जहां सैकड़ों साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया।
अब यह यात्रा मथुरा और आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। समापन के दिन टीम संडे ऑन साइकिल (Sundays on Cycle) इवेंट का भी हिस्सा बनेगी, जो फिट इंडिया द्वारा खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के तत्वावधान में इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। कोर टीम में 3 साइकिलिस्ट और 3 क्रू मेंबर शामिल हैं, जिन्होंने इस लंबी और कठिन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर फिटनेस और खेलों के प्रति देशभर में संदेश दिया है। पेफी का यह अभियान न केवल फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूती दे रहा है, बल्कि देशभर में स्वास्थ्य और खेलों के महत्व का संदेश भी फैला रहा है।