Tokyo Olympics Live Manika Batra Table Tennis Match: टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने वाली Manika को मिला था मॉडलिंग का ऑफर

Tokyo Olympics Live Manika Batra Table Tennis Match: टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने वाली Manika को मिला था मॉडलिंग का ऑफर

सोमवार को भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी Manika Batra का Tokyo Olympics में सफर खत्म हो गया jab woh apna third round table tennis match haar gayi

Manika Batra को तीसरे दौर में ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी सोफिया पोलकानोवा के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। Manika Batra पोलकानोवा के खिलाफ एक भी सेट नहीं जीत पाईं। सोफिया ने Manika Batra को 4-0 (11-8, 11-2, 11-5 और 11-7) से मात दी।

Tokyo Olympics Live Manika Batra Table Tennis Match: Manika की चुनौती खत्म

टोक्यो ओलंपिक में Manika Batra को मिली इस करारी हार के बाद उनकी चुनौती अब खत्म हो गई है। इससे पहले भारत की एक और खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। दूसरे राउंड में सुर्तिथा को पुर्तगाल की खिलाड़ी फु यु ने सीधे सेटों में 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से कारी मात दी।

बिना कोच के आईं थी मनिका

गौरतलब है कि पिछले मैच में Manika Batra बिना कोच के खेलने आई थीं। उनके कोच को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी जिसके विरोध में उन्होंने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की सेवाएं लेने से मना कर दिया था।

Advertisement

कैसा था Manika Batra का शुरुआती जीवन ?

Manika Batra का जन्म 15 जून 1995 को दिल्ली के नारायणा विहार में हुआ था। Manika Batra तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। जब मनिका बत्रा 4 साल की थी, तभी से उन्होंने टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। उनकी बड़ी बहन आंचल और बड़े भाई साहिल दोनों ने टेबल टेनिस खेला है जिसमें बड़ी बहन आंचल का उनके करियर के दौरान काफी प्रभाव रहा।

जब Manika Batra ने राज्य स्तरीय अंडर-8 टूर्नामेंट में एक मैच जीतने के बाद कोच संदीप गुप्ता से ट्रेनिंग लेने का फैसला किया, जिन्होंने उन्हें हंस राज मॉडल स्कूल में जाने का सुझाव दिया, जहां टेबल टेनिस की बेहतर व्यवस्था थी।

Advertisement

मॉडलिंग का मिला था ऑफर

मनिका बत्रा ने ग्रेजुएशन की पढाई के लिए जीसस एंड मैरी कॉलेज में एडमिशन लिया तो जरूर लेकिन टेबल टेनिस पर अपना ध्यान लगाने के लिए उन्होंने फर्स्ट ईयर में ही कॉलेज छोड़ दिया। यह बात बहुत कम लोग ही जानते हुआ, Manika Batra को मॉडलिंग के भी कई ऑफर मिले थे लेकिन उन्हें अपना ध्यान सिर्फ टेबल टेनिस पर लगाना था तो उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया।

आलिया भट्ट की फैन हैं Manika Batra

16 साल की उम्र में Manika Batra ने वीडन में पीटर कार्लसन अकादमी में ट्रेनिंग के लिए स्कॉलरशिप लेने से भी इनकार कर दिया था। मनिका बत्रा की फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं और उनके आईडियल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, नेहा अग्रवाल और बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल हैं।

यह भी पढ़ें: Also Read: Tokyo Olympics India 2021: Sumit Nagal Prepares To Take On Daniil Medvedev In His Next Second Round Tennis Match

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement App