टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले Neeraj Chopra की Health हुई खराब, COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले Neeraj Chopra की Health हुई खराब, COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले Neeraj Chopra की health एक बार फिर बिगड़ गई है par unki COVID-19 report negative ayi hai

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के दस दिन के बाद Neeraj Chopra मंगलवार को पानीपत पहुंचे। उनके गांव खंडरा समालखा के हल्दाना बॉर्डर से काफिला पहुंचा। वहां पहुँचने के बाद बीच स्वागत कार्यक्रम से नीरज को मंच के पीछे ले जाया गया।

Neeraj Chopra Health Aur COVID-19 Report: पिछले तीन दिन से नीरज को था बुखार

बताया जा रहा है कि इसी बीच उनकी तबियत खराब हुई थी जिसके बाद उनके परिजन Neeraj Chopra को अस्पताल लेकर गए हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि Neeraj Chopra को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि Neeraj Chopra को पिछले तीन दिन से बुखार था लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके साथ ही जब कार्यक्रम स्थल पर भीड़ बढ़ने लगी तो कार्यक्रम को जल्दी खत्म कर दिया गया।

हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग से लिया था भाग

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को तेज बुखार है और उनका गला खराब है। वहीं, फ़िलहाल चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव है। वहीं, Neeraj Chopra के लिए हरियाणा सरकार ने सम्मान समारोह आयोजित किया था लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वो इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

Neeraj Chopra इस समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे। वहीं, Neeraj Chopra के दिमाग में इस समय अगले साल होने वाला राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारियों का प्लान चल रहा है।

Advertisement

गांव में हुआ था भव्य स्वागत

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद 10 दिन के बाद Neeraj Chopra अपने गांव खंडरा आए थे।  सुबह वो समालखा पुल के नीचे पहुंचे। गांव में पहुँचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। Neeraj Chopra के स्वागत के लिए सुबह से ही उनके गांव के लोग  समालखा पुल के पास उनका इंतजार कर रहे थे।

Advertisement

उनके स्वागत के लिए पूरा गांव पलके बिछाए बैठा थे। Neeraj Chopra के लिए लोगों की दीवानगी इतनी थी कि गांव खंडरा से 5 किलोमीटर पहले गांव खुखराना के लोग चांदी का भाला लेकर उन्हें गिफ्ट देने गए थे। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से  गांव खंडरा में नीरज के लिए 100 मीटर का स्वागत स्टेज बनाया गया था।

इसके साथ ही स्टेज से 20 मीटर दूरी तक Neeraj Chopra के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये गए थे।  साथ ही वहां पर वीआईपी मेहमानों के बैठने का इंतजाम भी था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: AFC Cup 2021 Schedule, Indian Teams, Betting Odds, Predictions, Venues, Live Streaming And Telecast In India India, Qatar, Thailand, Japan, China

Recommended: The Sports Fan App

Advertisement