22वी नेशनल रेंकिंग डार्टस चैंपियनशिप 2024 एवं 1st नेशनल पारा डार्ट्स चैंपियनशिप

22वी नेशनल रेंकिंग डार्टस चैंपियनशिप 2024 एवं 1st नेशनल पारा डार्ट्स चैंपियनशिप

कानपुर के शैलेश कुमार और उन्नाव की महिमा गौतम को मिली उत्तर प्रदेश के पुरुष और महिला टीम की कमान वर्ल्ड पुलिस एवं फायर खेल 2025 मे डार्टस खेल को शामिल किया गया है (website – bhm2025.com)

2024 ओलिम्पिक वर्ष मे भारतीय खिलाड़ियो को बधाई के साथ दिनांक 19-21 जुलाई 2024 को काशी विश्वनाथ की भूमि वाराणसी मे होटल रेजेंसी मे 22वी नेशनल रंकिंग डार्टस चैंपियनशिप 2024 एवं 1st नेशनल पारा डार्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है । डार्टस खेल की विश्व स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता और आगामी डार्टस एशिया पसिफिक कप और डार्टस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियो के चयन के लिए क्रीडा भारती काशी प्रांत के सहयोग से ऑल इंडिया डार्टस असोशिएशन वाराणसी मे नेशनल रंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है । उत्तर प्रदेश डार्टस संघ के अध्यक्ष श्री राम सीसोदिया जी ने बताया की इसी वर्ष गोवा मे होने जा रहे प्रथम इंडिया ओपेन डार्टस प्रतियोगिता जिसमे अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे, उसके लिए भी वाराणसी से खिलाड़ियो का चयन किया जाएगा । इस प्रतियोगिता मे जूनियर, सीनियर और वेटेरन आयु वर्ग मे 13 राज्यो के खिलाड़ियो ने भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता मे प्रथम बार दिव्यंग खिलाड़ियो के लिए भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कानपुर के महेंद्र सिंह और वाराणसी के महेश प्रताप जी सभी पैरा खिलाड़ियो का मार्ग दर्शन करेंगे । 2025 मे बर्मीहगम (USA) मे होने होने जा रहे वर्ल्ड पुलिस एवं फायर खेलो मे डार्टस को शामिल किया गया है तो इस प्रतियोगिता मे सभी राज्यो के पुलिस बल के खिलाड़ियो को आमंत्रित किया गया है डार्टस खेल को समझने और सीखने के लिए।

उत्तर प्रदेश की टीम कैप्टन शैलेश कुमार और महिमा गौतम की अगुवाई मे 12 पुरुष और 10 महिला खिलाड़ियो का दल चार आयु वर्ग मे इस प्रतियोगिता मे भाग ले रहा है।

खिलाड़ियो का चयन अप्रैल माह मे आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं कोलकाता मे सम्पन्न हुए डार्टस नेशनल मे प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

Advertisement

जूनियर आयु वर्ग – प्रियम कुमार, आर्यन साहू, करीशनी सोनी, अनुस्मिता श्रीवास्तव, काजल राजपूत, मेविश एवं राघव

सीनियर आयु वर्ग – अमन शर्मा, ज्ञानेन्द्र नाग, सुमित कुमार, मनीष भट, अंकुर गर्ग

महिमा गौतम, नेहा, आरुषि कुमारी, अलताशा, रीना, हिमांशी राठौर , कनिका सिसोदिया

मास्टर आयु वर्ग – शैलेश कुमार, मुदित केसरवानी, महेंद्र सिंह, संतोष पाण्डेय, महेश प्रताप, उपेन्द्र, मूवीन खान, अनिता सिंह, सुधाकर चौहान

Advertisement

वेटेरन आयु वर्ग – ज़मीर अहमद, नीलोफर , सतेंद्र कुमार

चेयरमैन श्री जगदीप माधोक जी , प्रदेश सचिव श्री अमन सचान, क्रीड़ा भारती काशी प्रांत अध्यक्ष श्री पंकज श्रीवस्त्व, दिव्यांग बंधु श्री उत्तम ओझा, संजीव कपूर ( चेयरमैन – The SportsGrail ) एवम दिनेश जैसवाल जी ने सभी खिलाड़ियो को उम्दा प्रदर्शन करने की शुभकामना प्रदान करी।

Advertisement

ALSO READ: Who is Cheryl Reeve coach of USA women’s basketball team, bio, age, wife, coaching record, salary and net worth

Topics: