अभी हाल ही में हमने सोशल मीडिया पर MS Dhoni को घोड़ों के साथ रेस लगाते हुए देखा था। MS Dhoni ka trees planting aur save the environment message bhi pasand aya logon ko
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी MS Dhoni इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं। 4 मई को कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया थे जिसके बाद से MS Dhoni खुद को व्यस्त रखने के लिए कुछ ना कुछ कर ही रहे हैं।
अभी हाल ही में हमने सोशल मीडिया पर MS Dhoni को घोड़ों के साथ रेस लगाते हुए देखा था। वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था और अब MS Dhoni एक और नेक काम के साथ सामने आए हैं। MS Dhoni अपने इस काम के जरिए सभी लोगों को महत्वपूर्ण संदेश दे रहे हैं।
Planting Trees नेक काम के लिए MS Dhoni ने उठाया बड़ा कदम
अभी हाल ही में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर MS Dhoni की लाल टीशर्ट में एक फोटो शेयर की है, जिसमें MS Dhoni एक लकड़ी के तख्ते के बगल में खड़े हैं, जिसपर लिखा है, “पौधे पेड़ लगाओ,जंगल बचाओ”। MS Dhoni के इस मैसेज को काफी पसंद किया जा रहा है। सभी लोग MS Dhoni के इस मैसेज को सराहना कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मना रहे हैं MS Dhoni
गौरतलब है कि आईपीएल में सीएसके की कप्तानी करने वाले MS Dhoni इन दिनों हिमाचल प्रदेश में हैं और वहां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर MS Dhoni के कई फोटो और वीडियो वायरल हो चुके हैं। MS Dhoni की कई तस्वीर उनकी बेटी जीवा के साथ भी देखी गई है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है।
MS Dhoni का नया लुक हो चुका है वायरल
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर MS Dhoni का एक नया लुक भी काफी वायरल हुआ है। वायरल हुई फोटो में MS Dhoni का नया रूप देखने को मिला है। तस्वीर में हम कैप्टन कूल को दाढ़ी और लंबी मूंछें में देख सकते हैं। उन्होंने शिमला की पारंपरिक टोपी ‘कुल्लू टोपी’ भी पहनी हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद MS Dhoni अब अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि फिलहाल MS Dhoni आईपीएल खेलते रहेंगे और मैदान पर अपना जलवा बिखेरते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: मैच में शतक या दोहरा शतक जड़ने वाले Players को BCCI Contract Salary देती है मोटी रकम