Mithali Raj Ka One Day Career: भारतीय महिला टीम की कप्तान Mithali Raj ने बनाया बड़ा कीर्तिमान

Mithali Raj Ka One Day Career: भारतीय महिला टीम की कप्तान Mithali Raj ने बनाया बड़ा कीर्तिमान

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में चार विकेट से करारी मात दी। इस मैच में Mithali Raj ने शानदार पारी खेली। Isse se Mithali Raj ka one day career mein ek itihaas bana

Mithali Raj इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेलकर एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।

Mithali Raj Ka One Day Career: Mithali Raj का बड़ा कीर्तिमान

दरअसल, Mithali Raj ने इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ Mithali Raj अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।

England Women vs Indian Women: भारत ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी की

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से 50 ओवर के मैच को 47 ओवर का कर दिया गया,जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 219 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय महिला टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए।

Advertisement

मिताली और मंधाना की शानदार पारी: Mithali Run Bani Women Cricket Mein Leading Run Getter

लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार और तेज शुरुआत दिलाई लेकिन अचानक ही ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गईं। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरीं जेमिमाह रॉड्रिक्स भी क्रीज पर ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर पाईं और चार रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन इसके बाद कप्तान Mithali Raj और सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने भारतीय पारी को संभाला।

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना अपने अर्धशतक से मात्र 1 रन दूर रह गईं और 57 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्नेह राना ने कप्तान Mithali Raj के साथ मिलकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

England W vs India W: इंग्लैंड ने वनडे सीरीज को किया अपने नाम

Advertisement

भारतीय टीम भले ही तीसरा वनडे मैच जीत गई हो लेकिन तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा इंग्लैंड ने ही जमाया है। इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। वहीं, ब्रिस्टल में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

टी20 में दिखाना होगा पावर

टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें टी-20 सीरीज पर होंगी। वनडे सीरीज को हारने के बाद भारतीय टीम जरूर टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। टी20 सीरीज का आगाज 9 जुलाई से होगा।

भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement