Mirabai Chanu Biography In Hindi: पहाड़ों पर लकड़ी बीनने से लेकर ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने तक का सफर, ऐसी रही है Mirabai Chanu की जिंदगी

Mirabai Chanu Biography In Hindi: पहाड़ों पर लकड़ी बीनने से लेकर ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने तक का सफर, ऐसी रही है Mirabai Chanu की जिंदगी

नाम तो सुना ही होगा। Mirabai Chanu का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने का कारनामा किया है, jaaniye unki biography in Hindi

मणिपुर की रहने वाली Mirabai Chanu ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया।

इस मुकाम को हासिल करने के लिए Mirabai Chanu ने कड़ा संघर्ष किया है। एक समय था जब इस नाम को कोई नहीं जानता था, हम भी नहीं जानते थे। ये एक कड़वी सच्चाई का घूट है, जिसे हम भी पी रहे हैं। आज Mirabai Chanu का नाम पूरा देश जानता है। एक समय था जब Mirabai Chanu लकड़ी बीनने का काम करती थी।

इसके साथ ही Mirabai Chanu से जुड़े और भी कई किस्से हैं जिसके बारे में हम आपको आज के इस लेख में बताएंगे। हम आपको यह बताएंगे कि Mirabai Chanu कौन है?, Mirabai Chanu कहाँ की रहने वाली है?, Miabai Chanu ने यहाँ तक पहुँचने के लिए कितना संघर्ष किया?

Advertisement

Mirabai Chanu Biography In Hindi: जीवन परिचय

8 अगस्त 1994 को मणिपुर के इम्फाल पूर्व के नोंगपोक काकचिंग के एक हिंदू परिवार में Mirabai Chanu का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम सैखोम Mirabai Chanu है। उनके परिवार में माता-पिता और छह भाई-बहन है और Mirabai Chanu अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी है। परिवार की हालत ठीक ना होने की वजह से Chanu को अपने परिवार की मदद करने के लिए अपने भाई के साथ पहाड़ों पर लकड़ी बीनने के लिए जाना पड़ता था।

Mirabai Chanu का Boxing करियर

वो तीरंदाजी में अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन बाद में उनका झुकाव वेटलिफ्टिंग की बढ़ गया। उन्होंने इम्फाल की वेटलिफ्टर कुंजरानी को प्रेरणा मानकर वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की।

Mirabai Chanu के Record

बता दें कि Mirabai Chanu ने महज 11 साल की उम्र में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया था। फिर जब वो 12 साल की हुई तब उन्होंने अंडर15 का खिताब जीत लिया था। वहीं, 17 साल की उम्र में वो जूनियर चैंपियन बन गई थी जबकि साल 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में Mirabai Chanu ने सिल्वर मेडल जीता था।

Advertisement

फिर उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक गेम्स में जगह तो जरूर बनाई थी लेकिन वो कोई पदक नहीं हासिल कर पाई थी। साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में Mirabai Chanu ने गोल्ड मेडल जीता था। फिर साल 2021 में ताशकंद में हुए एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में Mirabai Chanu ने 119 किग्रा भार उठाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया था।

Mirabai Chanu के Awards Aur Achievements

साल 2018 में Mirabai Chanu को भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। इसके साथ ही भारत सरकार उन्हें सर्वोच्च खेल अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है जिसे अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: How To Get A Tesla in Battlegrounds Mobile India: BGMI Tesla Car Factory Location, Switches, How To Activate And Game Modes

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement