Venue: Constitution Club Of India , New Delhi
आज नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में भारत के महारथी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे देश के 15 राज्यों से आए हुए अलग अलग क्षेत्रों के 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया , सम्मान के लिए आवेदन 1 अप्रैल से शुरु हुआ था जिसमें लगभग 688 लोगों ने पूरे देश से नामांकन किया था निर्णायक टीम के द्वारा 50 लोगों का चयन तमाम प्रक्रियाओं के बाद हुआ , कार्यक्रम की शुरुवात कोरियोग्राफर गरिमा सिंह जी, व गोलू ठाकुर जी के गणेश वंदना से हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे डॉ. हर्षवर्धन सिंह जी ( पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार ) , श्री विजय सांपला जी ( अध्यक्ष – अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार ), श्री राज्यवर्धन सिंह परमार जी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना ) , स्वाती सैनी जी , दीपक गर्ग जी ने शिरकत की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्रीन मैन ऑफ़ इंडिया विजय बघेल जी, मिरर इमेज मैन ऑफ़ इंडिया पीयूष गोयल जी , फूड मैन ऑफ़ इंडिया विशाल सिंह जी , इंटरनेशनल ट्रांस ब्यूटी क्वीन नाज जोशी जी , लेडी सिंघम ऑफ़ दिल्ली पुलिस किरण सेठी जी, नीति आयोग के स्वास्थ्य सलाहकार के. मदन गोपाल जी , सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट शशांक बाजपेयी जी, सुप्रसिद्ध तंत्राचार्य गणेश दुबे जी , दिल्ली पुलिस के ट्रेनर शिव कुमार कोहली जी, बलविंदर सिंह बिंद्रा समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में मुख्य रुप से एडवोकेट जूही अरोरा जी , डॉ. गौरव गुप्ता जी , डॉ. चेतना अग्रवाल जी , एडवोकेट नुपुर धमीजा जी , शिव कुमार जी , ब्रिगेडियर संजय अग्रवाल जी ( पूर्व सुरक्षा सलाहकार गृह मंत्रालय ), लेफ्टीनेंट कर्नल प्रदीप खरे जी , एरिक गुरंग जी ( इंडियन आर्मी ) , एडवोकेट राजिंदर पाल सिंह जी, बबिता तिवारी, पारुल शर्मा जी, सीनियर न्यूज एंकर भारत समाचार आलोक राजा जी, डॉ एसएस पांडे जी, डॉ मुकुल गर्ग जी, राकेश चन्द्र अग्रवाल जी, संजय गुप्ता जी , एंजी. संजय सिंह जी , विनोद फुटेला जी , आकाश श्रीवास्तव जी , प्रदीप शाह जी , वीरेंद्र शर्मा जी, एडवोकेट नेहा चौधरी जी, गीतम कुशवाहा जी, ईशा शर्मा जी, को विशेष रूप से भारत के महारथी सम्मान से सम्मानित किया गया |
मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान आयोजनकर्ता अंशुमान सिंह जी ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए पूरे भारत के 15 राज्यों से आए हुए तो महारथियों को आमंत्रित किया गया सब अपने-अपने क्षेत्र के पुरोधा है महारथी हैं सब ने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है, उन्होंने ये भी बताया कि आगामी दिनों में भारतीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ही महारथियों की खोज जरूर ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करें हमें अपने स्तर से बढ़कर निर्माण में योगदान देना है एवं भारत को विश्व गुरु बनाना है । कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के तौर पर सुधांशु प्रताप सिंह ( राजनैतिक सलाहकार ) का विशेष योगदान रहा ।।