Lionel Messi New Club PSG Transfer News: यह दो क्लब Messi को अपने साथ लाने के लिए लगा सकते हैं एड़ी चोटी का जोड़

Lionel Messi New Club PSG Transfer News: यह दो क्लब Messi को अपने साथ लाने के लिए लगा सकते हैं एड़ी चोटी का जोड़

खबर आ रही है कि Lionel Messi पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ भी जुड़ सकते हैं, jaaniye unke new club PSG ke transfer news ke baare mein

अर्जेंटिना के दिग्गज फुटबॉलर Lionel Messi के बार्सिलोना से 21 साल के रिश्ते के खत्म होने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वो नए फुटबॉल क्लब से जुड़ सकते हैं। फ्रांसीसी आउटलेट ले 10 स्पोर्ट के मुताबिक सिटी फुटबॉल ग्रुप Lionel Messi को अपने साथ जोड़ना चाहती है। Lionel Messi के समाने  फुटबॉल ग्रुप ने तीन साल के लिए करार का ऑफर रखा है। इसके लिए Lionel Messi को दो साल मैनचेस्टर सिटी और आखिरी साल न्यूयॉर्क सिटी के साथ साथ बिताना पड़ेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने रिटायरमेंट से पहले Lionel Messi कुछ समय अमेरिका में बिताना चाहते हैं। ऐसे में अगर Lionel Messi सिटी फुटबॉल ग्रुप के साथ करार करते हैं तो यह चीज उनके काम की हो सकती है।

Advertisement

Lionel Messi New Club PSG Transfer News: 10 अगस्त को राज से उठेगा पर्दा

फ़िलहाल इस मामले को लेकर अभी कुछ साफ़ नहीं है। यूरोपियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PSG मेस्सी के साथ डील को लेकर 10 अगस्त को खुलासा होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि मैनचेस्टर सिटी और PSG, इन दोनों क्लब के साथ Lionel Messi के कॉन्ट्रैक्ट होने की संभावना ज्यादा है क्योंकि यह दोनों क्लब Lionel Messi को ज्यादा पैसे दे सकते हैं। एक रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि Lionel Messi की पहली पसंद सिटी है।

वहीं पीएसजी के साथ Lionel Messi करार करेंगे, इसकी सम्भावना बेहद कम है क्योंकि पीएसजी को पहले कई खिलाड़ियों को बेचना पड़ेगा। कहा यह भी जा रहा है कि पीएसजी Lionel Messi को 40 m Euro सालाना देगी।

Lionel Messi का FC Barcelona Career

आपको बता दें, Lionel Messi का करार जून में खत्म हो गया था और इसके बाद Lionel Messi  अन्य क्लबों के साथ करार करने के लिए स्वतंत्र थे लेकिन बार्सीलोना की तरफ से हमेशा यही कहा गया था कि Lionel Messi क्लब के साथ रहना चाहते हैं।13 साल की उम्र से Lionel Messi क्लब की युवा टीम से जुड़े हुए हैं। Lionel Messi ने अपना पूरा करियर बार्सीलोना के साथ बिताया है। वो क्लब के टॉप स्कोरर भी हैं।

Advertisement

Lionel Messi ने सभी प्रतियोगिताओं में 778 मैचों में 672 गोल किए हैं। बार्सीलोना के साथ Lionel Messi ने 438 करोड़ रुपये के लगभग (550 मिलियन यूरो) का करार किया था जो पिछले 5 सालों के लिए था। 30 जून को Lionel Messi का करार खत्म हो गया था।

Also Read: Indian Cricketers Wife Profession: Immensely Talented Wives Of Cricketers | The SportsGrail

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management