Lionel Messi Leaving FC Barcelona: जानिए क्यों Messi ने बार्सीलोना से कर लिया करार खत्म

Lionel Messi Leaving FC Barcelona: जानिए क्यों Messi ने बार्सीलोना से कर लिया करार खत्म

फुटबॉल जगत में बड़ी हलचल मच गई है क्योंकि यूरोप के शीर्ष फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी Messi की राहें जुदा हो गई हैं। Jaaniye Lionel Messi leaving Barcelona ke baare mein

काफी समय से यह खबर सामने आ रही थीं कि यह दोनों एक दूसरे से दूर हो जाएंगे लेकिन बीच में यह भी खबर सामने आई कि Lionel Messi आधे वेतन के साथ भी बार्सिलोना के साथ जुड़े रह सकते हैं परन्तु जब राज से पर्दा उठा तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई।

Lionel Messi Leaving FC Barcelona: 21 साल का सफर हुआ खत्म

फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ियों में शुमार Lionel Messi और बार्सिलोना का करीब 21 साल का सफर समाप्त हो गया है। बता दें कि इस साल जून में अर्जेंटीनी खिलाड़ी का स्पेनिश क्लब के साथ करार खत्म हुआ था और अब उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था कि  क्लब और Lionel Messi के बीच में बदली हुई शर्तों के साथ नए करार को लेकर समझौता हो जाएगा लेकिन गुरुवार को बार्सिलोना की तरफ से यह ऐलान किया कि Lionel Messi का क्लब के साथ करार नहीं हो पाया।

Advertisement

क्या कहा क्लब ने ?

क्लब के मुताबिक दोनों के बीच करार स्पेनिश ला लीगा नियमों की वजह से नहीं हो पाया।  क्लब ने कहा कि Lionel Messi के बार्सिलोना क्लब के साथ नहीं जुड़ने से उन्हें इस बात का बहुत दुःख है। Lionel Messi के बिना क्लब पूरा नहीं हो पाएगा। क्लब उनके द्वारा दिए गए योगदान का आभार व्यक्त करता है और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता है।

Lionel Messi का Barcelona करियर

आपको बता दें, Lionel Messi का करार जून में खत्म हो गया था और इसके बाद Lionel Messi  अन्य क्लबों के साथ करार करने के लिए स्वतंत्र थे लेकिन बार्सीलोना की तरफ से हमेशा यही कहा गया था कि Lionel Messi क्लब के साथ रहना चाहते हैं। 13 साल की उम्र से Lionel Messi क्लब की युवा टीम से जुड़े हुए हैं। Lionel Messi ने अपना पूरा करियर बार्सीलोना के साथ बिताया है। वो क्लब के टॉप स्कोरर भी हैं।

Advertisement

Lionel Messi ने सभी प्रतियोगिताओं में 778 मैचों में 672 गोल किए हैं। बार्सीलोना के साथ Lionel Messi ने 438 करोड़ रुपये के लगभग (550 मिलियन यूरो) का करार किया था जो पिछले 5 सालों के लिए था। 30 जून को Lionel Messi का करार खत्म हो गया था।

यह भी पढ़ें: Luka Doncic Nutmegs Rudy Gobert During The Slovenia vs France Basketball Semi-Final At The Tokyo Olympics

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management