‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शानदार वापसी, स्टार परिवार अवॉर्ड्स में मचाया धमाल!

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शानदार वापसी, स्टार परिवार अवॉर्ड्स में मचाया धमाल!

बालाजी टेलीफिल्म्स का मशहूर धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर टीवी पर लौट आया है और एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है

भारतीय टेलीविजन के इतिहास में नई परिभाषा गढ़ने वाला यह शो अपने रिवाइवल के साथ फिर सुर्खियों में है। हाल ही में आयोजित स्टार परिवार अवॉर्ड्स में इस शो ने पाँच बड़े अवॉर्ड्स जीतकर साबित कर दिया कि विरानी परिवार का जादू अब भी बरकरार है।

रिवाइवल में वृंदा (तनिशा मेहता) को मिला बेस्ट बेटी, परी (शगुन शर्मा) बनी बेस्ट पंगेबाज, जबकि मिहिर (अमर उपाध्याय) ने जीते बेस्ट पति और बेस्ट पिता के अवॉर्ड्स। वहीं तुलसी (स्मृति ईरानी) को मिला बेस्ट पत्नी का ख़िताब। मिहिर के दो बड़े अवॉर्ड्स जीतने के साथ ये साफ़ हो गया कि उनका करिश्मा आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर दर्शक पुराने पलों को याद करते हुए भावनात्मक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। शो के पुराने फैंस और नई पीढ़ी दोनों को इसका नया अंदाज खूब पसंद आ रहा है। पुराने पारिवारिक ड्रामा और नई सोच का यह मिश्रण दर्शकों के बीच एक खास जुड़ाव पैदा कर रहा है।

अमर उपाध्याय ने इस मौके पर कहा, “स्टार परिवार अवॉर्ड्स में फेवरेट पिता और फेवरेट पति का सम्मान मिलना मेरे लिए बेहद भावुक और यादगार पल है। इतने सालों बाद शो की वापसी और दर्शकों से इतना प्यार मिलना एक खूबसूरत एहसास है। जब कहानी और किरदार लोगों के दिलों से जुड़ जाते हैं, तो समय का कोई असर नहीं होता। वह रिश्ता हमेशा जिंदा रहता है। मैं अपने सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने हमारे परिवार को दोबारा इतने स्नेह से अपनाया।”

Advertisement

एक बात तो तय है सालों बाद भी विरानी परिवार वही पुराना जादू बिखेर रहा है और दर्शक आज भी उनसे नज़र नहीं हटा पा रहे!

Advertisement

ALSO READ: Legend of the Female General episode 8 and 9 release date, time, preview, where to watch ep Eng sub online