आज के समय में Pakistan का नाम सुनते ही गुस्सा और हंसी दोनों आती है क्योंकि यह देश आतंक के साथ साथ नमूनों से भरा पड़ा है और wohi dekha gaya Khanewal Cricket Stadium farm mein bhi
खासकर इस देश के वजीरेआजम इमरान खान, उनकी तो बात ही निराली है।
Pakistan एक ऐसा देश जहां एक मुसलमान दूसरे मुसलमान के खून का प्यासा बनकर बैठा है। Pakistan जैसे देश में सिया और सुन्नी के नाम पर आज भी कत्लेआम मचा रहता है। Pakistan एक ऐसा देश जो कर्ज में डूबता जा है। Pakistan वो देश जो चीन के टुकड़ों पर पल रहा है।
पाकिस्तान एक ऐसा देश जो आतंकवाद का समर्थन करता है। अभी हाल ही में Pakistan के वजीरेआजम इमरान खान ने तालिबान का समर्थन करके यह बता दिया है कि पाक हमेशा नापाक का ही साथ देगा।
दुनिया के सामने बड़ी बड़ी बातें फेंकने वाले इमरान खान के बारे में हर कोई जानता है कि वो एक क्रिकेटर थे जो विश्व विजेता टीम के कप्तान थे। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसा लगा था कि अब Pakistan में कुछ अच्छा विकास होगा स्टेडियमों का निर्माण, खिलाड़ियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी, बेस्ट कोचों की नियुक्ति होगी। ऐसे कई उम्मीदें लोगों ने पूर्व विश्व विजेता कप्तान इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने पर की थी लेकिन सवाल यह है कि क्या ऐसा हो रहा है ?
‘एआरवाई न्यूज’ का बड़ा खुलासा
इस सवाल का जवाब देने का काम किया है Pakistan के न्यूज चैनल ‘एआरवाई न्यूज’ ने। इस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि करोड़ों रुपए खर्च करके बनाए गए क्रिकेट स्टेडियम में सब्जी उगाई जा रही है। जहां क्रिकेटरों की बीज बोनी थी, अब वहां कद्दू और मिर्च के बीज लगाए जा रहे हैं और यह सब हो रहा है पंजाब प्रोविंस में स्थित खानेवाल स्टेडियम में।
Khanewal Pakistan Cricket Stadium Farm: स्टेडियम बनाने का लक्ष्य
इस स्टेडियम को बनाने के पीछे का मकसद था कि यहां पर अच्छे क्रिकेटरों की फौज तैयार की जाएगी। यहां पर पवेलियन तक हाई क्लास का बनाया गया था और इन्फ्रास्ट्रक्चर भी इंटरनेशनल लेवल के उपलब्ध कराए गए थे लेकिन अब इस इंटरनेशनल स्टेडियम में साग सब्जियां उगाई जा रही हैं।
शोएब अख्तर ने क्या कहा?
इस बात की जानकारी जब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को मिली तो उन्होंने बस यही कहा कि यह देखकर काफी दुख हुआ।
श्रीलंका की टीम पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम ने Pakistan का दौरा किया था और उस समय 3 मार्च, 2009 को लाहौर में श्रीलंका की टीम बस में सफर कर रही थी और उसी समय आतंकवादियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था।
Pakistan का दौरा हो गया था बंद
Pakistan में हुई इस घटना के बाद दुनिया के सभी देशों ने वहां का दौरा करना बंद कर दिया था लेकिन एक बार से Pakistan में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। अभी हाल ही में श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों ने Pakistan का दौरा किया था और अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीम इस देश का दौरा करने वाली हैं|
लेकिन इसको लेकर अब चांस कम हो गए हैं क्योंकि जिस तरह से फिलहाल अफगानिस्तान में हालात हैं, उसको लेकर न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। ऐसे अब आगे क्या होगा, कहना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: AFC Cup 2021 Golden Boot: Know Who Are Favorites To Win The Award And The Predictions