Joe Root Ke Kitne Satak Hai: ENG vs IND Leeds Test Match में शतक जड़कर Joe Root ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, दिग्गज खिलाड़ियों की कर ली बराबरी

Joe Root Ke Kitne Satak Hai: ENG vs IND Leeds Test Match में शतक जड़कर Joe Root ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, दिग्गज खिलाड़ियों की कर ली बराबरी

England vs India test series 2021 में Joe Root अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं, jaaniye Root ke kitne satak hai

लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें इंग्लैंड टीम के कप्तान Joe Root ने अपने बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि वो यूं ही नहीं दुनिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं।

Joe Root Ke Kitne Satak Hai: इस साल की शुरुआत से हैं फॉर्म में

यह उनका 23वां अर्धशतक था जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 423 रन बना दिए।

Advertisement

बता दें कि जब से साल 2021 की शुरुआत हुई है, तब से लेकर अब तक Joe Root जबरदस्त फॉर्म में हैं।इस साल वो छह शतक जड़ चुके हैं जिसमें से चार भारत के खिलाफ ही हैं जबकि दो शतक उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लगाए थे।

England vs India 3rd Test Match: दिग्गज खिलाड़ियों की कर ली बराबरी

लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 121 रनों की पारी खेलने वाले Joe Root ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। Joe Root एक साल में छह टेस्ट शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वो विव रिचर्ड, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ और गैरी सोबर्स के बराबर आ गए हैं। इन पांचों दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आठ शतक लगाए हैं।

Advertisement

पहली पारी में 78 रनों पर सिमटी भारतीय टीम

बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद दूसरे दिन भी टीम इंडिया इंग्लैंड की टीम को ऑलआउट नहीं कर पाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट खोकर 432 रन बनाए थे। इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारत अब काफी पीछे है और अब कोई चमत्कार ही भारत को हारने से बचा सकता है।

यह भी पढ़ें: Ranking The Most Beautiful And Hottest Female Rugby Players In The World | The SportsGrail

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management