Japan Olympics 2021: जापान में आयोजित होने वाले Tokyo Olympics को Rakuten अरबपति मिकितानी ने ‘सुसाइड मिशन’ क्यों बता दिया?

Japan Olympics 2021: जापान में आयोजित होने वाले Tokyo Olympics को Rakuten अरबपति मिकितानी ने ‘सुसाइड मिशन’ क्यों बता दिया?

Japan Olympics 2021: आज भारत ही बल्कि पूरी दुनिया चाइनीज वायरस यानी Coronavirus से जूझ रही है। Coronavirus भारतीयों लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है।

हर दिन हजारों लोग इसके शिकार हो रहे हैं और ये Coronavirus तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले साल 2020 में इस वायरस को तेजी से फैलते हुए देखकर जापान ने Tokyo Olympics को एक साल के लिए स्थगित कर दिया था।

अब साल 2021 में Coronavirus के बीच Tokyo Olympics का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर Rakuten अरबपति संस्थापक हिरोशी मिकितानी Tokyo Olympics के आयोजन को ‘सुसाइड मिशन’ बताया है।

जापान सरकार की आलोचना करते हुए मिकितानी ने कहा कि Tokyo Olympics को इस साल नहीं कराना चाहिए। सीएनएन को दिए इंटरव्यू उन्होंने कहा कि जापान में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। ऐसे में इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट को कराना खतरनाक साबित हो सकता है।

Advertisement

Tokyo Olympics 2021

अपने इंटरव्यू में मिकितानी ने Tokyo Olympics को टालने की बात कही। मिकितानी का ये बयान उस समय आया है, जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने ये दोहराया था कि जापान इन खेलों का सुरक्षित और सफलतापूर्वक आयोजन करेगा।

इन सारी बातों के बीच Coronavirus पर नियंत्रण पाने के लिए टोक्यो के अलावा देश के कई शहरों में आपातकाल लगाया जा चुका है। ऐसे में 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक के आयोजन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं

Advertisement

Japan Olympics 2021: जापान की जनता ओलिंपिक कराने के पक्ष में नहीं

ऑनलाइन सर्वे में ये बात सामने आई है कि देश की ज्यादातर जनता इस साल Tokyo Olympic न कराने के पक्ष में है। जापान के अखबार योम्यूरी के मुताबिक 59 फीसदी लोगों ने Tokyo Olympic को इस साल भी रद्द करने का कहा है। लोगों ने ओलंपिक समिति के अधिकारियों से अपील की है कि वो Corona Virus के बीच में Tokyo Olympic के आयोजन की बजाए लोगों की जान बचाने को तरजीह दें।

Coronavirus पर नियंत्रण पाने के लिए टोक्यो के अलावा Japan के कई शहरों में आपातकाल लगाया जा चुका है। हर दिन हजारों लोग इसके शिकार हो रहे हैं, पिछले साल 2020 में इस वायरस को तेजी से फैलते हुए देखकर Tokyo Olympics को एक साल के लिए स्थगित कर दिया था।

Also Read: Ritu Phogat ONE Championship Se Bahar 

Advertisement

Recommended: SPAA Sports Courses In India