आखिर क्यों Vinesh Phogat को डब्ल्यूएफआई ने कर दिया Suspend, लगा है गंभीर आरोप, Jaaniye Phogat Kaun Hai

आखिर क्यों Vinesh Phogat को डब्ल्यूएफआई ने कर दिया Suspend, लगा है गंभीर आरोप, Jaaniye Phogat Kaun Hai

मंगलवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्टाररेसलर Vinesh Phogat को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। Jaaniye kyun aur Vinesh Phogat kaun hai

दरअसल, Vinesh Phogat पर टोक्यो ओलिंपिक के दौरान अनुशासनहीनता का इल्जाम लगा है। बता दें कि Vinesh Phogat के साथ साथ Sonam Malik के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया हैं।

Tokyo Olympics 2020: Vinesh Phogat को मेडल का दावेदार माना गया था

टोक्यो ओलंपिक में Vinesh Phogat को मेडल का दावेदार माना जा रहा था लेकिन उन्होंने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। वो क्वार्टरफाइनल में ही बाहर हो गई। Vinesh Phogat जो दुनिया की नंबर एक पहलवान हैं, वो महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ही हारकर बाहर हो गईं। बेलारूस की पहलवान वैनेसा कलाडजिंस्काया ने Vinesh Phogat को करारी मात दी।

Advertisement

Vinesh Phogat Suspended: 16 अगस्त तक मांगा गया है जवाब

बता दें कि Vinesh Phogat के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए, 16 अगस्त तक जवाब मांगा गया है। टोक्यो ओलिंपिक से पहले Vinesh Phogat हंगरी में ट्रेनिंग कर रही थीं और वहीं से सीधा टोक्यो पहुंची थी। इसके बाद वहां पहुंचकर Vinesh Phogat ने बाकी खिलाड़ियों की तरह खेल गांव में रहने और बाकी रेसलर्स के साथ अभ्यास करने से मना कर दिया था। इस दौरान उनके कोच वोलर अकोस भी साथ में ही थे। वहीं, Vinesh Phogat ने भारतीय दल के स्पॉन्सर शिव नरेश के नाम की जगह नाईकी के बने कपड़े अपनी बाउट में पहने थे।

क्या कहा डब्ल्यूएफआई ने ?

डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “यह अनुशासनहीनता है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वह किसी भी राष्ट्रीय और घरेलू रेसलिंग इवेंट में तबतक हिस्सा नहीं ले सकती जब तक कि वह उनपर लगाए आरोपों का फेडरेशन को जवाब नहीं दे देती। उनके जवाब देने के बाद ही फेडरेशन आखिरी फैसला सुनाएगा”।

Vinesh Phogat Kaun Hai: जानबूझकर Phogat ने किया हंगामा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोक्यो में Vinesh Phogat ने जानबूझकर हंगामा मचाया था ताकि उन्हें अन्य रेसलर सोनम मलिक, अंशु मलिक और सीमा बेस्ला के पास कमरा ना दिया जाए। विनेश फोगाट का कहना था कि यह खिलाड़ी भारत से आए हैं। ऐसे में उन्हें इन खिलाड़ियों से कोरोना होने का खतरा है। वहीं जब उनका ट्रेनिंग शेड्यूल बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ टकराया तो उन्होंने अभ्यास ही नहीं किया।

Advertisement

Sonam Malik के खिलाफ भी Indiscipline Ka Notice जारी

आपको बता दें, डब्ल्यूएफआई ने Sonam Malik को भी बदतमीजी के लिए नोटिस भेजा है। दरअसल, Sonam Malik से यह कहा गया था कि वो या उनके परिवार का कोई सदस्य जाकर फेडरेशन ऑफिस से पासपोर्ट ले जाए लेकिन उन्होंने साई के अधिकारियों से पासपोर्ट लाने को कहा जो रेसलिंग फेडरेशन को पसंद नहीं आया। फेडरेशन ने कहा कि खिलाड़ी खुद को बड़ा स्टार समझने लगे हैं और उनके अंदर घमंड आ गया है।

यह भी पढ़ें: La Liga 2021-22: Barcelona In Critical Need Of Money As They Face Salary Issues And The La Liga Salary Cap

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management