15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, jaaniye IPL ki Orange aur Purple Cap ki winners list from 2008 to 2021
पिछले बार को चैंपियन मुंबई इंडियंस थी लेकिन इस बार यह टीम प्ले ऑफ में भी जगह बनाने में नाकाम रही। वजह थी, बेहद ही बेकार प्रदर्शन। मुंबई इंडियंस को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो एक चैंपियन टीम है।
खैर, ये सारी बातें तो होती ही रहेंगी। आज हम बात करेंगे आईपीएल में खिलाड़ियों को मिलने वाले ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की। सबसे पहले ऑरेंज कैप की बात करते हैं।
क्या होता है ऑरेंज कैप (Orange Cap)?
ऑरेंज कैप (Orange Cap) एक ऐसा अवार्ड है जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। आईपीएल में पहली बार ऑरेंज कैप (Orange Cap) 25 अप्रैल 2008 को शॉन मार्श को दिया गया था जिन्होंने 11 मैचों में सबसे ज्यादा 616 रन बनाए थे।
IPL Orange And Purple Cap Winners List From 2008 To 2021
तो चलिए जानते हैं अब तक किन किन खिलाड़ियों को मिला है ऑरेंज कैप (Orange Cap)
ऑरेंज कैप 2008, शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब), 616 रन
ऑरेंज कैप 2009, मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स), 572 रन
ऑरेंज कैप 2010, सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस), 618 रन
ऑरेंज कैप 2011, क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजंर्स बैंगलोर), 608 रन
ऑरेंज कैप 2012, क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजंर्स बैंगलोर), 733 रन
ऑरेंज कैप 2013, माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स), 733 रन
ऑरेंज कैप 2014, रोबिन उथप्पा(कोलकाता नाइटराइडर्स), 660 रन
ऑरेंज कैप 2015, डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), 562 रनः
ऑरेंज कैप 2016, विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), 973 रन
ऑरेंज कैप 2017, डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), 641 रन
ऑरेंज कैप 2018, केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद), 735 रन
ऑरेंज कैप 2019, डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), 692 रन
ऑरेंज कैप 2020, के एल राहुल (पंजाब किंग्स ) 670 रन
क्या होता है पर्पल कैप (Purple Cap)?
पर्पल कैप (Purple Cap) एक ऐसा अवार्ड है जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है। आईपीएल में पहली बार पर्पल कैप (Purple Cap) सोहेल तनवीर को दिया गया था जिन्होंने 22 विकेट हासिल किए थे।
तो चलिए जानते हैं अब तक किन किन खिलाड़ियों को मिला है पर्पल कैप (Purple Cap)
पर्पल कैप 2008, सोहेल तनवीर, 22 विकेट
पर्पल कैप 2009, आरपी सिंह, 23 विकेट
पर्पल कैप 2010, प्रज्ञान ओझा, 21 विकेट
पर्पल कैप 2011, लसिथ मलिंगा, 28 विकेट
पर्पल कैप 2012 मोर्ने मोर्कल, 25 विकेट
पर्पल कैप 2013, ड्वेन ब्रावो, 32 विकेट
पर्पल कैप 2014, मोहित शर्मा, 23 विकेट
पर्पल कैप 2015, ड्वेन ब्रावो, 26 विकेट
पर्पल कैप 2016, भुवनेश्वर कुमार, 23 विकेट
पर्पल कैप 2017, भुवनेश्वर कुमार, 26 विकेट
पर्पल कैप 2018, एंड्रयू टाई, 24 विकेट
पर्पल कैप 2019, इमरान ताहिर, 26 विकेट
पर्पल कैप 2020, कगिसो रबाडा, 30 विकेट
तो यह थे वो खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) हासिल किया है।