Top Wicket Taker In IPL: क्रिकेट के किसी मैच को जीतने में जितना महत्वपूर्ण योगदान एक बल्लेबाज का होता है, उतना ही एक गेंदबाज का होता है।
अगर बल्लेबाज अर्धशतक और शतक बनाकर टीम को मजबूत करता है तो वही गेंदबाज विकेट लेकर समाने वाली टीम की स्थिति खराब कर सकता है। हर साल IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालो को कैप दी जाती है जो ये दर्शाता है कि किस बल्लेबाज या गेंदबाज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
IPL Hindi Mein: आज हम आपको IPL में 2008 से लेकर 2020 तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
Top Wicket Taker In IPL: IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
लसिथ मलिंगा(Lasith Malinga)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लसिथ मलिंगा का है जिन्होंने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। IPL में मलिंगा मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे और अब मलिंगा ने लीग मैचों से संन्यास ले लिया है। IPL के पूरे करियर में मलिंगा ने 170 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही मलिंगा एक ही मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा 1 बार कर चुके है और 4 विकेट लेने का कारनामा 6 बार कर चुके हैं।
अमित मिश्रा(Amit Mishra)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अमित मिश्रा का नाम है जो IPL में डेक्कन चार्जस और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल चुके हैं। वर्तमान में अमित मिश्रा IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते है और स्पिन गेंदबाजी करते है।
अमित मिश्रा IPL में अब तक 166 विकेट चटका चुके हैं। मात्र 5 विकेट चटकाते ही अमित मिश्रा मलिंगा के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। इसके साथ ही अमित मिश्रा एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा 1 बार कर चुके है और 4 विकेट लेने का कारनामा 3 बार कर चुके हैं।
पीयूष चावला(Piyush Chawla)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पीयूष चावला का नाम है जो IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। वर्तमान में पीयूष चावला मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। IPL में पीयूष चावला ने अब तक 156 विकेट हासिल किए हैं।
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का नाम है जो आईपीएल में अपनी गेंदबाजी के दमपर खूब चमक बिखेर रहे हैं। ब्रावो साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं।
ब्रावो ने आईपीएल की शुरुआत मुंबई इंडियंस से की थी लेकिन अब वो धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं। आईपीएल में 144 मैचों में ब्रावो 156 विकेट हासिल कर चुके हैं। ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के अलावा गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं।
हरभजन सिंह(Harbhajan Singh)
हरभजन सिंह साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं। शुरुआत में भज्जी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और वो उस टीम के कप्तान भी रह चुके थे लेकिन इसके बाद भज्जी चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े और फिर आईपीएल 2021 में हरभजन सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। हरभजन सिंह ने 163 मैचों में 150 विकेट हासिल किए हैं। अगर भज्जी 7 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वो ड्वेन ब्रावो का रिकार्ड तोड़ देंगे।