19 सितंबर से यूएई में आईपीएल पार्ट 2 के बचे हुए बाकी के मैच खेले जाएंगे लेकिन इससे पहले ही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम RCB में बड़ा बदलाव हुआ है, jaaniye unke player replacements
RCB से तीन दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गए हैं और इसके साथ ही टीम के कोच साइनम कैटिज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तीन खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जबकि टीम में कोच की जिम्मेदारी अब माइक हेसन निभाएंगे।
यह खिलाड़ी नहीं खेलेंगे RCB की तरफ से
आईपीएल 2021 के पार्ट 2 के मुकाबलों में जो खिलाड़ी RCB की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे उनमें एडम जंपा, डेनियल शम्स और फिन एलन का नाम शामिल हैं जिसमें से एडम जांपा की जगह टीम में श्रीलंका के स्पिन आल राउंडर वानेंदू हसरंगा को शामिल किया गया है।
IPL 2021 UAE RCB Player Replacements: हसरंगा ने भारत के खिलाफ किया था अच्छा प्रदर्शन
बता दें कि अभी हाल ही में हसरंगा ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। तीन मैचों में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे जिसके बाद उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज चुना गया था।
डेनियल शम्स की जगह भी एक श्रीलंकाई खिलाड़ी
वहीं, RCB की टीम में डेनियल शम्स की जगह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को शामिल किया गया है। इसके साथ ही RCB की टीम में जो तीसरा बदलाव हुआ है, वो है फिन एलन के स्थान पर टिम डेविड को शामिल किया गया है।
अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है RCB
आपको बता दें, विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB की टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। वहीं, आइपीएल 2021 के पार्ट 1 में आरसीबी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। आरसीबी की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 7 में से 5 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है।
19 सितंबर से शुरू होगा पार्ट 2
गौरतलब है कि आईपीएल पार्ट 2 की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। इसका पहला मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले 27 दिनों के अंदर दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाने हैं।
यह भी पढ़ें: Ranking The Best Premier League Players This Season 2021 | The SportsGrail