बीसीसीआई ने एक बार फिर से IPL 2021 की तैयारी शुरू कर दी है aur schedule nikal dia hai। IPL के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे और इसके लिए बीसीसीआई ने अब तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
IPL 2021 का पार्ट टू schedule ke मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। खास बात ये है कि इस दिन दशहरा भी है।
IPL 2021 Schedule: क्या कहा बीसीसीआई के अधिकारी ने?
न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड की बातचीत अच्छी हुई। बीसीसीआई को विश्वास है कि आइपीएल के बाकी मैच खेल दुबई, शारजाह और अबूधाबी में सफलतापूर्वक आयोजित हो जाएंगे।
बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा कि हमारी चर्चा अच्छी रही और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई एसजीएम से इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी पहले ही मंजूरी दे दी थी। इस बात की पुष्टि पिछले हफ्ते ही हो गई थी। इस सीजन के बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे और इसका फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। बीसीसीआई पहले से ही शेष मैचों का आयोजन कराने के लिए 25 दिनों का विंडो खोज रहा था।
क्या विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे IPL 2021 के पार्ट टू में
क्या विदेशी खिलाड़ी सीजन के बचे हुए मुकाबलों का हिस्सा होंगे। इस सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा की अभी बातचीत जारी है और हमें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। हमारी तरफ से चर्चा शुरू हो गई है और हमें उम्मीद है कि अधिकतर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।
अगर कुछ नहीं आ पाएंगे तो फिर देखना होगा कि हम क्या कर सकते हैं लेकिन हमें अभी भी उम्मीद है कि IPL 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में शानदार तरीके से होगा।
भारत में बढ़ते कोरोना की वजह से स्थगित हुआ था IPL 2021
आपको बता दें, मई में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए, बीसीसीआई ने IPL 2021 को स्थगित करने का फैसला किया था। मई की शुरुआत में ही कोरोना ने बायो बबल में एंट्री मार ली थी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ आ गए थे।
अब तक 29 मुकाबलों का आयोजन हो चुका है और 31 मैच बाकी हैं। ऐसे में बीसीसीआइ को इस बात की उम्मीद है कि जैसे पिछले साल यूएई में आईपीएल का आयोजन सफल तरीके से हुआ था, ठीक वैसे ही इस बार भी आईपीएल का आयोजन सफल तरीके से होगा।
ये भी पढ़ें: Ind vs NZ WTC Final 2021